डस्टिन ब्राउन ने किया कमाल, मैदान में उतरे मास्क के साथ

विम्बलडन 2015 में राफेल नडाल को हराकर उलटफेर करने वाले डस्टिन ब्राउन मास्क पहनकर टेनिस कोर्ट पर प्रदर्शनी टूर्नामेंट में भाग लेने उतरे, जिसमें स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन किया गया.

कोबलेंज के समीप होहरग्रेनजायूसेन में छोटे से शहर में बेस टेनिस अकादमी में आठ खिलाड़ियों का एक प्रदर्शनी मैच आयोजित किया गया. इसमें कोई दर्शक मौजूद नहीं था, कोई 'बॉल बॉय या गर्ल' नहीं थे, कोई लाइन जज नहीं था. महज एक चेयर अंपायर था. मैच के दौरान हाथ मिलाने पर पांबदी थी, खिलाड़ियों ने अपने तौलिये खुद ही संभाले और अपने फल व पानी की बोतल खुद ही क्ले कोर्ट पर लाये.

'द टेनिस चैनल' ने शुरुआती दिन के खेल की 'लाइव स्ट्रीमिंग' की. 35 साल के ब्राउन ने कहा, ''कुछ हफ्ते पहले कोर्ट पर इतनी जल्दी उतरने की कोई योजना नहीं थी.''

भारत की डिस्कस थ्रोअर पर लगा 4 सालों का बैन

लॉक डाउन के बाद मोहम्मद शमी और रोहित करेंगे यह काम

MS धोनी को जब सूझी मस्ती, किया ऐसा काम की उड़ गए थे चौकीदार के होश

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -