उत्तराखंड बजट सत्र 2020: आज सीएम त्रिवेंद्र पेश करेंगे करोड़ों का बजट
उत्तराखंड बजट सत्र 2020: आज सीएम त्रिवेंद्र पेश करेंगे करोड़ों का बजट
Share:

गैरसैंण: उत्तराखंड में बजट सत्र के दौरान भराड़ीसैंण में आज सदन में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश करने वाले है. जंहा सरकार ने इस बजट में 53,000 करोड़ की व्यवस्था की है. इस समय प्रदेश सरकार कई चुनौतियों का सामना किया जा रहा है. सरकार की कोशिश इस बजट के जरिए इन चुनौतियों से पार पाने का रास्ता निकालने की भी है. सूत्रों का कहना है कि त्रिवेंद्र सरकार इस बजट में राजस्व बढ़ाने के लिए रोडमैप सामने रख सकती है. जैविक खेती और किसानों की आय दोगुनी करने के वायदे को सरकार इस बजट के जरिये आगे बढ़ा सकती है.

मिली जानकारी एक अनुसार इसी वित्तीय वर्ष में सरकार को महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. वहीं यह भी पता चला है कि सरकार की ओर से केंद्र से पांच हजार करोड़ की सहायता मांगी जा चुकी है. बजट में कुंभ को लेकर सरकार वित्तीय व्यवस्था और अन्य योजनाओं को सामने रख सकती है. पलायन के मुद्दे पर सरकार साल भर बात करती रही है. माना जा रहा है कि बजट में रिवर्स पलायन को लेकर नई घोषणा कर सकती है. 

हर वर्ग के विकास को बजट में शामिल किया: वहीं यह भी कहा जा रहा है कि पर्यटन में सरकार को केंद्र से खासी मदद मिलती रही है. इस सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए एडवेंचर टूरिज्म विभाग खोलने की तैयारी में है. इससे जुड़ी नई योजनाएं त्रिवेंद्र सिंह रावत के बजट में होगी. दूसरी तरफ सरकार के इस बजट का विरोध विपक्ष करेगा. ऐसे में सदन में बजट पेश करने के दौरान ट्रेजरी बैंच को विपक्ष के अक्रामक रुख का सामना करना पड़ सकता है. भराड़ीसैंण में हो रहा बजट सत्र ऐतिहासिक होगा. सरकार का आम बजट विकास के रूप में नजर आएगा. युवाओं, महिलाओं, किसानों और कर्मचारियों के साथ हर वर्ग के विकास को बजट में शामिल किया है. इसके माध्यम से सरकार की पिछले तीन वर्षों में लाई योजनाओं को और गति दी जाएगी. साथ ही आने वाले दो सालों में नई योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए बजट में खास व्यवस्था होगी.

दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, कहा- किसानों की मर्जी से ही होगा फसल बीमा

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, चीन के बाद ईरान में 77 मौतें

वैज्ञानिकों का अनुमान, कोरोना बन सकता है हर साल आने वाला फ्लू

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -