पत्रकारों पर मेहरबान हुए अखिलेश, सस्ते फ़्लैट और पेंशन योजना पर होगा विचार
पत्रकारों पर मेहरबान हुए अखिलेश, सस्ते फ़्लैट और पेंशन योजना पर होगा विचार
Share:

लखनऊ - आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए यूपी के सीएम अखिलेश यादव अब राज्य के पत्रकारों पर मेहरबान होते दिख रहे हैं. पत्रकारों को अखिलेश सरकार बाजार से कम भाव पर फ्लैट का तोहफा देने की तैयारी में है. इसके लिए लखनऊ में जमीन तलाशने को कहा गया है. इसके अलावा पत्रकार पेंशन योजना का भी सरकार अध्ययन करेगी.

जन्माष्टमी के मौके पर लखनऊ के पत्रकारों को अपने घर लंच का न्योता देकर बैठक करके सीएम ने यह पहल की. बिना मोबाईल और कैमरे के हुई इस बैठक में करीब घंटे भर तक पत्रकारों से अखिलेश ने बातें की. मौका मिलते ही पत्रकारों ने भी अपनी शिकायतें बताई. कुछ पत्रकारों ने अपने मन की बात की तो कुछ ने अखिलेश यादव को अच्छे काम की बधाई भी दी.

बैठक में पत्रकारों ने कहा अगर घर मिल जाए तो जिंदगी आसान हो जाएगी, जबकि कुछ पत्रकारों ने पेंशन की योजना लागू करने की मांग की. अखिलेश यादव ने भी घोषणा कर दी कि आप सबको लखनऊ में फ्लैट दिया जाएगा. मैंने अफसरों से कह दिया है, अगले पंद्रह दिनों में नियम बना दिया जाए. बता दें कि मुलायम सिंह के समय भी पत्रकारों को जमीन दी गई थी.

अखिलेश ने खोला खजाना, विकास का किया वादा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -