टीवी इंडस्ट्री में भी फैला कोरोना का खौफ
टीवी इंडस्ट्री में भी फैला कोरोना का खौफ
Share:

इस समय दुनियाभर में कोरोना वायरस को लेकर डर फैला हुआ है और अब इस वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है. ऐसे में इसे लेकर बॉलीवुड में खौफ फैला हुआ है लेकिन इसी के साथ ही टीवी इंडस्ट्री में भी इसका खौफ देखने को मिल रहा है. वहीं इसके कारण मार्च में होने वाले आईफा अवार्ड को अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है. वहीं अब इसके बाद कई सारे बॉलीवुड और टीवी के सितारे कोरोना वायरस से बचने के अपने तरीके लोगों तक पहुंचा रहे हैं. हाल ही में 'कसौटी जिंदगी की' फेम और एक्स 'बिग बॉस' विनर उर्वशी ढोलकिया ने एक न्यूज़ वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि, 'वह अपने और अपने परिवार को कोरोना वायरस से बचाने की पूरी तैयारी में जुट गई है.'

उनका कहना है कि, 'हालांकि इसके इलाज के बारे में ज्यादा जानकारी तो उपलब्ध नहीं है. लेकिन अपनी तरफ से प्रिवेंट करना हमारे हाथ में है और जितनी कोशिश आदमी कर सकता है. उसे करना चाहिए.' इसी के साथ उन्होंने अपने फैंस को सलाह देते हुए कहा कि, 'वह हमेशा अपने साथ हैंड सैनिटाइजर कैरी करती है. उर्वशी का कहना है कि हम सभी को पता है कि फिलहाल देश में हैंड सैनिटाइजर की कमी हो गई है पर उसके बावजूद हर 10 से 15 मिनट पर हाथ धोना, हाथों को साफ करना जरूरी है. इतना ही नहीं उर्वशी का कहना है कि अगर जरूरत नहीं है तो घर से बाहर ना निकले. पब्लिक गैदरिंग से कितना दूर रह सकते हैं उतना रहें.'

इसी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी पायल घोष ने कहा कि, 'उन्होंने अपने काफी सारे शूट्स को कैंसिल कर दिया है. कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड की कई पार्टी भी कैंसिल हुई है और यह बात अच्छी भी है. मास्क के मार्केट में अवेलेबल नहीं होने के कारण पायल घोष मुंह पर दुपट्टा बांधकर ही घर से बाहर निकलती हैं.' इसी के साथ उन्होंने बताया कि वह हाथों को सैनिटाइज करती हैं अपने फैंस से भी पायल का यही कहना है कि 'पब्लिक गैदरिंग में लोग ज्यादा से ज्यादा न जाए. नॉनवेज खाने को जितना ज्यादा अवॉइड कर सकते हैं उतना करें. सब्जियों को भी बहुत ही अच्छे पका कर करके खाए प्रिवेंशन हमारे हाथों में है.'

'कसौटी जिंदगी...' में एंट्री लेगा फिल्म 'कबीर सिंह' का यह एक्टर

गौतम गुलाटी ने इस एक्ट्रेस को कहा 'ओवरएक्टिंग की दुकान'

लीप आते ही 'कसौटी ज़िंदगी..' से बाहर होगी यह मशहूर एक्ट्रेस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -