इस साल आ रहे हैं इन SUV के फेसलिफ्ट, होंगे जबदस्त फीचर
इस साल आ रहे हैं इन SUV के फेसलिफ्ट, होंगे जबदस्त फीचर
Share:

इन दिनों मंदी की मार से ऑटो मार्केट जूझ रहा है, नई एसयूवी लांच करने की तैयारी बावजूद इसके ऑटो कंपनियां कर रही हैं. वहीं नए मॉडल्स के अलावा कई कार कंपनियां अपनी मौजूदा एसयूवी के फेसलिफ्ट भी लांच करने वाली हैं. अगर आप एसयूवी खरदीने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा. भारतीय ग्राहको के लिए यह हो सकती है अपकमिंग SUV

ये तीन बाइक देती है 95 किलोमीटर का माइलेज, मिलेगी बहुत कम कीमत में

भारत में रेनो नई पीढ़ी की कॉम्पैक्ट एसयूवी लांच नहीं करेगी. लेकिन इसका फेसलिफ्ट जरूर लांच करेगी. डस्टर फेसलिफ्ट दिखने में मौजूदा मॉडल जैसी ही होगी, लेकिन उससें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, ऊंचा बोनट, नए रूफ रेल्स, नए अलॉय व्हील्स, नए टेल लैंप्स और कुछ बदलाव के साथ साइड पैनल्स देखने को मिल सकते हैं. साथ ही रेनो में 1.5 लीटर का 85 पीएस पावर आउटपुट वाला इंजन बंद किया जा सकता है. रेनो में बीएस-6 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिल सकता है. चौथी तिमाही में नई डस्टर 2019 की लांच हो सकती है.    

रॉयल एनफील्ड को टक्कर दे रही हीरो मोटोकॉर्प की, ये प्रीमियम बाइक

काफी वक्त से फेसलिफ्ट का ह्यूंदै टूसों इंतजार कर रही है. लेकिन अब कंपनी इसे इस साल की दूसरी या तीसरी तिमाही में लांच कर सकती है. नई टूसों में बाहर के साथ अंदर भी कई बदलाव होंगे. सबसे बड़ा बदलाव नई कैसकेडिंग ग्रिल, एलईडी हेडलैंप्स, नई फॉग लैंप्स हॉसिंग, नए अलॉय और नए एलईडी टेल लैंप्स मिलेंगे. वहीं अंदर में ड्राइवर असिस्टेंस फीचर जैसे ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेक, लेन कीप असिस्टेंस, अडप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्ट्म मिलेगा. इसके इजन में कोई बदलाव फिलहाल नही किया गया है.

TVS Ntorq 125 में जुड़ा ये दमदार फीचर, जानिए कीमत

भारत में कंपनी साल 2017 की शुरुआत में 5 सीटर Volkswagen टिगुआन को लॉन्च किया था. वहीं कंपनी अब इसका ऑल स्पेस LWB यानी लांग व्हीलबेस वर्जन लांच कर सकती है. कंपनी इस साल इसे 7 सीट ऑप्शन के साथ उतार सकती है. 7 सीटर टिगुआन में पीछे की तरफ स्कोडा कोडिएक की तरह एक एक्ट्रा रो लगाई जाएगी. इसमें 2.0 लीटर, TDI यूनिट होगी जो 148 बीएचपी की पावर और 340 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. फोर व्हील ड्राइव टिगुआन में 7 स्पीड DSG ऑटोमैटिक के साथ भी पेश किया जाएगा. चौथी तिमाही में इस साल की लांच किया जाएगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है.

हीरो की ये बाइक या स्कूटर मात्र 2000 रु में लाए घर

TVS Ntorq 125 से Hero Destini 125 में कितना है दम, ये है तुलना

इन ब्रांड की बाइक मिल रही हैं महज 9 हजार रुपये में     

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -