यूपी में कोरोना का कोहराम, बीते 24 घंटों में 2 हजार से अधिक मामले आए सामने

यूपी में कोरोना का कोहराम, बीते 24 घंटों में 2 हजार से अधिक मामले आए सामने
Share:

लखनऊ: कोरोना महामारी के कारण देश का प्रत्येक राज्य बहुत प्रभावित हुआ है. वही यदि बात उत्तर प्रदेश की हो, तो उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोके नहीं रुक रहा है. रविवार को राज्य में करीब 2250 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. 1181 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ होने के पश्चात् डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि 38 मरीजों की विभिन्न हॉस्पिटलों में जान चली गई है. अब राज्य में कुल सक्रीय संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18356 हो गया है. कुल 29845 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है. वही स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को आगरा में 20, मेरठ में 37, नोएडा में 125, लखनऊ में 392, कानपुर नगर में 168, गाजियाबाद में 79, सहारनपुर में 10, फिरोजाबाद में 04, मुरादाबाद में 07, वाराणसी में 73, रामपुर में 32, जौनपुर में 30, बस्ती में 07 और बाराबंकी में 12 मरीज सामने आए. 

वही अलीगढ़ में 40, हापुड़ में 23, बुलंदशहर में 32, सिद्धार्थ नगर में 48, अयोध्या में 09, गाजीपुर में 11, अमेठी में 02, आजमगढ़ में 06, बिजनौर में 21, प्रयागराज में 100, संभल में 52, बहराइच में 04, संतकबीरनगर में 04, प्रतापगढ़ में 11, मथुरा में 05, सुल्तानपुर में 08, गोरखपुर में 89, मुजफ्फरनगर में 36, देवरिया में 27, रायबरेली में 28, लखीमपुर खीरी में 05, गोंडा में 07, अमरोहा में 14, आंबेडकर नगर में 02, बरेली में 48, इटावा में 45, हरदोई में 68, महाराजगंज में 12, फतेहपुर में 22, कौशांबी में 02, कन्नौज में 39, पीलीभीत में 04, शामली में 41 और बलिया में 03 मरीज मिले हैं. इसके साथ-साथ सीतापुर में 11, बदायूं में 21, बलरामपुर में 02, भदोही में 08, झांसी में 104, मैनपुरी में 17, मिर्जापुर में 14, फर्रुखाबाद में 04, उन्नाव में 19, बागपत में 08, औरैया में 09, एटा में 04, बांदा में 28, हाथरस में 03, मऊ में 09, चंदौली में 13, कानपुर देहात में 03, शाहजहांपुर में 58, कासगंज में 23, कुशीनगर में 07, महोबा में 08, सोनभद्र में 01, हमीरपुर में 05 और ललितपुर में 07 मरीज मिले हैं. 

मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने अपने बयान में बताया, कि राज्य में शनिवार को 44123 सेम्पल का टेस्ट किया गया. अब तक कुल 1470426 सेम्पल का टेस्ट किया जा चुका है. उन्होंने आगे बताते हुए कहा, कि डब्लूएचओ के मानक के हिसाब से राज्य में रोज 32 हजार जाँच होनी चाहिए. परन्तु उत्तर प्रदेश इससे कहीं ज्यादा जाँच रोज़ कर रहा है. अपर मुख्य सचिव ने आगे बताया कि शनिवार को पांच-पांच सैंपल के 3046 पूल का टेस्ट किया गया. इनमें से 530 पूल पॉजिटिव पाए गए हैं. 10-10 नमूनों के 323 पूल बनाकर जांच की गई. वही अब इस पर नियंत्रण करना और अधिक आवश्यक हो गया है. अन्यथा स्थिति और अधिक भयावह हो जाएगी.

राहुल गाँधी ने शेयर किया वीडियो, कहा- देश की सबसे बड़ी कमज़ोरी बन गई पीएम मोदी की नकली छवि

सावन 2020 : सावन के तीसरे सोमवार पर करें रुद्राभिषेक, होंगे ये अद्भुत लाभ

हेल्पलाइन पर आई शिकायत, शख्स बोला- पत्नी रोज़ खाली कर देती है 500 लीटर का वाटर टैंक

 

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -