उमंगों का त्यौहार होली :  कैसे करें  पूजा की तैयारी
उमंगों का त्यौहार होली : कैसे करें पूजा की तैयारी
Share:

इंदौर: उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ भाईचारे के रंग बिखेरने का सभी को बेसब्री से इन्तजार हैं बुराई पर अच्छाई की जीत के त्योहार होली पर जगह-जगह होलिका का दहन होगा और रंग गुलाल उड़ाकर खुशियां बांटी जाएंगी. हर गली,मोहल्ला रंगो से सराबोर होगा.

होली में पूजा की तैयारी के लिए लकड़ी और कंडों की होली के साथ घास लगाकर होलिका खड़ी करके उसका पूजन करने से पहले हाथ में असद, फूल, सुपारी, पैसा लेकर पूजन कर जल के साथ होलिका के पास छोड़ दें और अक्षत, चंदन, रोली, हल्दी, गुलाल, फूल तथा गूलरी की माला पहनाएं. इसके बाद होलिका की तीन परिक्रमा करते हुए नारियल का गोला, गेहूं की बाली तथा चना को भूंज कर इसका प्रसाद सभी को खिलाएं. होली का त्योहार मनाने के पीछे पौराणिक कथा के अनुसार इस पर्व को मनाने की शुरुआत हिरण्यकश्यप के जमाने से होना मानी जाती है.

सही तरीके से होली मानने के लिए  फूलों और उनकी पंखुड़ी से होली का पर्व मनाया जा सकता है. पलाश के फूलों से तैयार किया गया रंग, हल्दी और बेसन से बने रंगों को होली खेलने में इस्तेमाल कर सकते हैं. एलोवीरा के कांटे निकालकर उसे पीस लें और फिर हरे रंग के पेस्ट का इस्तेमाल करें. इसमें नीम की पत्तियों का पेस्ट भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है.

होली के दिन टोटको से बचाव के लिए करे ये उपाय

कैसे बनाएं घर पर होली के हर्बल रंग

होली मनाने का पौराणिक कारण

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -