दर्दनाक: पेरिफेरल एक्स्प्रेसवे पर कोहरे की वजह से हुआ हादसा, कई लोगों की हुई मौत
दर्दनाक: पेरिफेरल एक्स्प्रेसवे पर कोहरे की वजह से हुआ हादसा, कई लोगों की हुई मौत
Share:

बागपत: यूपी में घना कोहरा छाया हुआ है। घने कोहरे के बीच बागपत जिले में पेरिफेरल एक्स्प्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, करीब 15 यात्री जख्मी हो गए। जख्मियों को अस्पताल में भर्ती एडमिट करवाया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, बागपत के खेकड़ा के पास पेरिफेरल एक्स्प्रेसवे पर बुधवार को भीषण दुर्घटनहा हुई। यहां ट्रक और ट्रवलर बस के बीच भयानक हादसा हो गया। हादसे में 12 से 15 लोग जख्मी हुए। दो यात्रियों की मौके पर ही जान चली गई है। सूचना मिलते ही चार सरकारी 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। सभी जख्मियों को चारों एम्बुलेंस से जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। खेकड़ा के समीप ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर लकड़ी के ट्रक में पंजाब के श्रद्धालुओं की ट्रेवलर गाड़ी घुस गई। जो वृंदावन से वापस लौट रहे थे। जिसमें सवार दो महिला श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही जान चली गई, जबकि 15 श्रद्धालु घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल में उपचार करवाया गया। 

पंजाब के बालाचौर की रहने वाली मनीषा ने बताया कि उनके कस्बे से श्रद्धालु एक ट्रेवलर बस में सवार होकर वृंदावन भी आए हुए थे। इसमें 15 महिला श्रद्धालु सवार थी। उन्होंने कहा है कि वृंदावन से वापस लौटते समय मंगलवार रात तकरीबन 12 बजे उनकी गाड़ी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर खेकड़ा के समीप पहुंची तो पेरिफेरल पर खड़े लकड़ी से भरे  ट्रक पीछे से घुसी। दुर्घटना में सीमा (44) पत्नी सतीश कुमार, मनदीप (38 ) पत्नी बख्शीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कामना, नीलम कुमारी, कांता रानी, नेहा अमन, निशु, रीना, कुलवंत सिंह, मनीषा, ईशा, ध्रुव समेत 15 जख्मी हो गए। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सहयता के लिए करना पड़ा इंतजार: घायल कांता ने कहा है कि हादसा होने के उपरांत उन्होंने आपातकालीन सहायता के लिए फोन कर दिया था। लेकिन आपातकालीन सहायता के लिए भी बहुत इंतजार करना पड़ा।

लड़की की इंस्टाग्राम रील देखकर चाचा ने हीरोइन बनाने के लिए फिल्म निर्देशक से मिलवाया, वो ले गया होटल और फिर...

'मुंबई के 11 ठिकानों पर बम प्लांट किए गए हैं...', RBI को मिला धमकी भरा ईमेल, जाँच में जुटी पुलिस

सबरीमाला तीर्थयात्रा के दौरान दान में आए 200 करोड़ रुपये, भक्तों की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -