G-20 सम्मेलन को लेकर जारी हुई ट्रैफिक एडवाइज़री, रेल यात्री भी दे ध्यान
G-20 सम्मेलन को लेकर जारी हुई ट्रैफिक एडवाइज़री, रेल यात्री भी दे ध्यान
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) की तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही है. विदेशी मेहमानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार जीतोड़ मेहनत कर रही है. दिल्ली G20 शिखर सम्मेलन शनिवार, 9 सितंबर से रविवार, 10 सितंबर के बीच होगा. दिल्ली के प्रगति मैदान में 'भारत मंडपम' में G-20 सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित दुनियाभर के दिग्गज नेता इसमें सम्मिलित होंगे. G-30 सदस्य देशों के राष्ट्रपति, पीएम सहित अन्य विदेशी मेहमान भी दिल्ली में होंगे.

G-20 सम्मेलन को लेकर ट्रैफिक एडवाइज़री जारी:-
जी 20 सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइज़री जारी की है. दिल्ली में कुछ मार्गों पर 7 सितंबर से प्रतिबंध लगाए जाएंगे. 7 सितंबर की रात से ही दिल्ली में कमर्शियल गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी. NDMC एरिया में बसों की आवाजाही बंद रहेगी.
ट्रैफ़िक पुलिस ने रेगुलेटेड और कंट्रोल्ड ज़ोन्स के माध्यम से सफ़र न करने की हिदायत दी है. इनकी जगह अल्टर्नेट रूट्स सुझाए गए हैं.
नॉर्थ साउथ कॉरिडोर : रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे-नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड-युधिष्ठिर सेतु- ISBT कश्मीरी गेट-रिंग रोड-मजनूं का टीला
एम्स चौक-रिंग रोड-धौला कुआं-रिंग रोड-ब्रार स्क्वेय-नरैना फ्लाइओवर-राजौरी गार्डन जंक्शन-रिंग रोड-पंजाबी बाघ जंक्शन-रिंग रोज- आज़ादपुर चौक
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर: सन डायल/डीएनडी फ्लाइओवर-रिंग रोड-आश्रम चौक-मूलचंद अंडरपास-एम्स चौक-रिंग रोड-धौला कुआं-रिंग रोड-ब्रार स्क्वेयर-नरैना फ्लाइओवर
युधिष्ठिर सेतु-रिंग रोड-चांदगी राम अखाड़ा-मॉल रोड-आज़ादपुर चौक-रिंग रोड-लाला जगत नारायण मार्ग

रेल यात्रियों के लिए एडवाइज़री:-
रविवार, 10 सितंबर को रात के 1 बजे से दोपहर के 1 बजे तक, अजमेरी गेट की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वालों पर प्रभाव पड़ेगा. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को सूचित किया जाता है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड भी इस के चलते बाधित होगा. हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन जाने वालों से निवेदन है कि वो मेट्रो का उपयोग करें. 

यदि आपको सड़क मार्ग से जाना पड़ रहा है तो ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा बनाया गए नॉर्थ-साउथ और ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को चुनें. वहीं यदि आप हवाई यात्रा करने वाले हैं तो बता दें कि फ़्लाइट यात्रियों से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का इस्तेमाल करने का निवेदन किया गया है. शुक्रवार, 7 सितंबर रात के 11:59 बजे से रविवार, 10 सितंबर के बीच IGI एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते बाधित होंगे.

क्या बस, ऑटो रिक्शा, टैक्सी बंद रहेंगे?
ऑटो रिक्शा, टैक्सी न्यू देल्ही डिस्ट्रीक्ट के बाहर चलेंगे. न्यू देल्ही डिस्ट्रीक्ट में प्रवेश करने वाले टैक्सी, ऑटो रिक्शा को तभी एंट्री मिलेगी जब वो वैलीड होटल बुकिंग्स दिखाएंगे. ऑथोराइज़्ड व्हीकल्स, ज़रूरी सेवाएं मुहैया करने वालों के पास भी पहचान पत्र का होना जरुरी है. नई दिल्ली के रिंग रोड, रिंग रोड के बाहर और नई दिल्ली की सीमाओं तक बसें चलेंगे. इन बसों को दिल्ली से बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी. दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस की पूरी एडवाइज़री यहां पढ़ी जा सकती है. https://traffic.delhipolice.gov.in/dtpg20info/traffic.html

'मोदी जी आपके कारण हम चांद पर पहुंचे', PM मोदी से बोली छोटी बच्ची

दो देवरों के साथ मिलकर भाभी ने किया ऐसा काम, मामला जानकर पुलिस भी रह गई दंग

PM मोदी का जलवा बरकरार! 80 फीसदी भारतीय 'प्रधानमंत्री' के साथ, सर्वे में हुआ खुलासा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -