40 डिग्री का टॉर्चर शुरू, जमकर तप रहे दिल्ली-NCR, अगले 5 दिन और बढ़ेगी तपिश
40 डिग्री का टॉर्चर शुरू, जमकर तप रहे दिल्ली-NCR, अगले 5 दिन और बढ़ेगी तपिश
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली सहित ज्यादातर राज्यों में गर्मी के तल्ख तेवर दिखने शुरू हो गए हैं। दिल्ली-NCR में शनिवार को तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। देश के अधिकतर इलाकों में पारा 40 के आसपास या इससे अधिक  रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिन तक ज़्यदातर राज्यों में तापमान 40-42 डिग्री के बीच बना रहेगा। पूर्वी, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में तापमान में सामान्य से 3 से 5 डिग्री तक का इजाफा दर्ज किया जा सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, फरीदाबाद NCR में सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान सर्वाधिक 43.1 डिग्री दर्ज किया गया । जबकि नोएडा में 40.8, गुरुग्राम में 41.0, गाजियाबाद में तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, उत्तर प्रदेश में शनिवार को प्रयागराज सबसे गर्म रहा, जहां दिन का तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आगरा में पारा 42.6 डिग्री रहा । 

मौसम विभाग द्वारा जताए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कुछ हिस्सों में 17 से 19 अप्रैल के बीच मौसम फिर करवट ले सकता है। कुछ क्षेत्रों में आंधी और बारिश का अनुमान है। कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

'मोजाम्बिक में मेरा शानदार स्वागत हुआ..', विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत निर्मित ट्रेन में किया सफर

'धर्मान्तरण कर चुके लोगों को न मिले आरक्षण का लाभ..', छत्तीसगढ़ में आज जनजातीय समाज का आंदोलन

अतीक अहमद और अशरफ की सरेआम गोली मारकर हत्या, सीएम योगी ने दिए हाई लेवल जाँच के आदेश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -