'सारे नंगे हैं..', इज़रायल के पूर्व राजदूत ने की अडानी ग्रुप की तारीफ, तो भड़क उठीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा
'सारे नंगे हैं..', इज़रायल के पूर्व राजदूत ने की अडानी ग्रुप की तारीफ, तो भड़क उठीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा
Share:

कोलकाता: इजरायल के पूर्व राजदूत रोन माल्का ने हाइफा पोर्ट कंपनी में एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में प्रभार ग्रहण किया है। बता दें कि, इस कंपनी का मालिकाना हक अडानी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकॉनमिक जोन के पास है। कंपनी में जॉइनिंग के बारे में बताते हुए रोन माल्का ने कहा कि, 'हाइफा पोर्ट कंपनी के चेयरमैन के रूप में जॉइन करने पर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। अडानी पोर्ट्स और गैडट का पोर्ट्स के संचालन में जो अनुभव है, वह हाइफा पोर्ट्स को नई बुलंदियों पर ले जाएगा।'

 

पूर्व इजरायली राजदूत के बयान पर बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा भड़क गईं हैं। ममता बनर्जी की पार्टी से सांसद महुआ ने कहा कि रोन माल्का ने इजरायल में अडानी समूह को कारोबारी डील दिलाने में सहायता की थी। महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रोन माल्का ने इजरायली फिल्ममेकर नाडव लैपिड की आलोचना भी की थी, जिन्होंने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर टिप्पणी की थी। बता दें कि, रोन माल्का भारत में 2018 से 2021 तक इजराइल के राजदूत के रूप में कार्यरत थे। हाइफा पोर्ट इजरायल का दूसरा सबसे बड़ा बंदरगाह है, जहां से बड़ी संख्या में शिपिंग कंटेनर रवाना होते हैं। इसके साथ ही शिपिंग टूरिस्ट क्रूज शिप भी यहां से चलते हैं।

 

इजरायली नेता के बयान पर मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'भारत में इजरायल के पूर्व राजदूत को अडानी की कंपनी हाइफा पोर्ट का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस आदमी ने चिल्ला-चिल्लाकर यह साबित करने का प्रयास किया था कि कैसे इजरायल में अडानी की डील साफ सुथरी थीं। इन्होंने ही बॉलीवुड की हिंदुत्व प्रोपेगेंडा फिल्म की आलोचना करने पर फिल्ममेकर नाडव लैपिड की निंदा की थी। अडानी हमाम में तो सारे नंगे हैं।'

'हिजाब नहीं पहना, तो कड़ी कार्रवाई होगी..', ईरान में खुले सिर घूम रही माँ-बेटी गिरफ्तार, Video

एक बार फिर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम मोदी, काफी पीछे रह गए बाइडेन-सुनक

'हिन्दुओं पर बढ़ रहे हमले, बुद्धिजीवी भी दे रहे साथ..', USA की असेंबली में पहली बार 'हिन्दू घृणा' के खिलाफ प्रस्ताव पारित

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -