TikTok ने फिर ले ली युवक की जान, नदी में गिरे लेकिन अब तक नहीं मिला कोई सुराग
TikTok ने फिर ले ली युवक की जान, नदी में गिरे लेकिन अब तक नहीं मिला कोई सुराग
Share:

हाल ही में एक अपराध का मामला फिर से टिक-टॉक से जुड़ा सामने आया है. इस मामले में टिक टॉक वीडियो बनाने के दौरान शहर के गरसंडा पुल से एक साथ चार युवक किऊल नदी में गिर गए और तीन युवक तो किसी तरह नदी में पानी के तेज बहाव से बच कर निकल गए लेकिन एक युवक का छह घंटे तक कुछ पता नहीं चला है. इस मामले में पुलिस-प्रशासन व परिजन सहित स्थानीय ग्रामीण युवक के शव की तलाश में जुटे हुए हैं लेकिन अब तक युवक के शव की तलाश नहीं हो पाई है.

इस मामले में युवक की पहचान शहर के नीमारंग मुहल्ले निवासी मो.बसीर के 20 वर्षीय पुत्र मो. साजिद के रूप में हुई है. वहीं बताया जा रहा है कि सभी युवक पुल के उपर से नदी में छलांग लगाते हुए टिक-टॉक वीडियो बना रहा था और वहीं परिजन ने बताया कि ''युवक मुहल्ले में फुटबॉल मैच खेलकर नहाने के लिए नदी में अपने चार साथियों के साथ गया था. नहाने के दौरान युवक पानी की तेज धार के भंवर में फंस गया जिससे युवक का कुछ पता नहीं चल सका.''

वहीं इस मामले में युवक का शव सतगामा गांव में मिलने की सूचना मिली थी परंतु वहां भी कुछ पता नहीं चल सका. वहीं उसी के बाद ढंढ-प्रतापपुर घाट पर युवक के शव की सूचना पर परिजन व पुलिस गई है और जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने युवक के शव की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम भेजने के लिए उच्चाधिकारियों से बात की है.

धारदार हथियार से गला रेतकर किन्नर की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

दिल्ली में नाले के पास मिली महिला की लाश, इलाके में फैली सनसनी

गैस कटर से एटीएम काट रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -