तीन तलाक पर न हो ज्यादा बहस
तीन तलाक पर न हो ज्यादा बहस
Share:

नई दिल्ली : केन्द्र की मोदी सरकार के मंत्री वेकैंया नायडू ने कहा है कि तीन तलाक के मामले में अधिक बहस करने की जरूरत नहीं है। नायडू इस मामले में मोदी को घसीटने पर भी नाराज हुये है। उन्होंने कहा कि सरकार जो भी कदम उठा रही है, वह न तो किसी धर्म के विरूद्ध है और न ही इससे किसी के अधिकारों का हनन होगा।

मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मोदी सरकार ने हाल ही में तीन तलाक के मामले को लेकर हलफनामा दाखिल किया है। इसके बाद देश में तीन तलाक को लेकर बहस शुरू हो गई है। बीते दिनों ही मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड ने भी मोदी सरकार के कदम को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी।

बोर्ड से जुड़े लोगों ने यह कहा था कि मोदी, मुस्लिम धर्म की परंपरा में हस्तक्षेप कर रहे है। केन्द्रीय मंत्री नायडू ने कहा है कि इस मुद्दे पर बहस जरूर हो लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का नाम जबरन बीच में नहीं लाना चाहिये। नायडू ने कहा कि सरकार तीन तलाक जैसी परंपरा को खत्म करना चाहती है। उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड की आपत्ति को भी गलत करार दिया है।

तीन तलाक को लेकर सरकार से नाराजगी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -