श्री धुर्जटेश्वर महादेव की निकली शाही सवारी, हजारों की संख्या में पहुंचे भक्त
श्री धुर्जटेश्वर महादेव की निकली शाही सवारी, हजारों की संख्या में पहुंचे भक्त
Share:

महिदपुर से आशुतोष छजलानी की रिपोर्ट 

महिदपुर। मॉ शिप्रा के तट पर विराजित श्री धुर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी नगर में विगत 400 वर्षो से भादवा मास के द्वितीय सोमवार को धुर्जटेश्वर महादेव से शाही सवारी नगर में निकाली गई। इस मौके पर धुर्जटेश्वर महादेव का यह अति प्राचीन मंदिर एतिहासिक एवं पैरीणिक महत्व होनें के साथ ही यह अति चमत्कारिक भी है पूर्ववाहिनी शिप्रा मॉ जिसका महत्व गंगा के समान माना गया है। इसी को लेकर सन 1897 में यहॉ पर सिंहस्थ मेला भी लग चुका है। विगत के दो साल कोरोना काल के दौरान प्रतिबंधों के चलते सभी आयोजन बंद होनें से शाही सवारी भी नहीं निकाली जा सकी थी। इस साल भादव मास के द्वितीय सोमवार धुर्जटेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी का आयोजन मन्दिर के महंत शंकर जी भारती  महाराज द्वारा परम्परानुसार निकाली गई । 

शाही सवारी धुर्जटेश्वर महादेव से पूजा अर्चना के बाद नगर के जूना चोपडा खेड़ापति हनुमान मंदिर पर पहुंची जहां से आरती के बाद बाबा धुर्जटेश्वर महादेव नगर की प्रजा का हाल जाननें के लिये निकले। नगर तथा क्षेत्र के अखाड़े और कड़ाबीन दल , कोटा पार्टी जिसमें 20 लोग शामिल थे ज्यो भोलेनाथ तथा गणों का रुप धरकर नृत्य करते चल रहे थे।  संस्कार विद्यालय की झांकी, घोड़ा बग्घी, पंचेट मशीनें 2 फूल उड़ानें के लिये, नाचने वाली घोड़ी , नाचने वाले ऊट, ढ़ोल ,बेंन्ड,डीजे, ताशा पार्टी  आदि के साथ जगह जगह पर श्रद्वालुजनों शिव भक्तों तथा नगर के सभी राजनैतिक ,सामाजिक,धार्मिक व व्यापारिक संगठनों , शासकीय संस्थाओ आदि द्वारा मंच के माध्यम से पुष्पवर्षा के साथ बाबा धुर्जटेश्वर महादेव की अगवानी की गईं । 

सवारी मे पुरे समय जिला पंचायत सदस्य प्रतापसिंह आर्य व श्याम सिंह चौहान  सहित आर्य वीर दल के कलाकारो ने सभी अखाड़ों मे अपना प्रदर्शन  दिखाया।  पुरे मार्ग पर जिला पंचायत सदस्यद्वय का आमजन ने गर्मजोशी से स्वागत किया । सवारी मे बजरंग व्यायाम शाला, जगदीश व्यायाम शाला घोड़ा पछाड़ व केशरी नन्दन व्यायाम शाला के  पहलवानो ने हेरत अंगेज करतब से जनता का मन मोह लिया। सवारी  नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुवे किला घाट स्थित श्री तारकेश्वर महादेव पहुंची जहां बाबा की आरती के बाद पालकी मे विराजित भोले बाबा की आरती की गईं। पुन सवारी महालक्ष्मी मन्दिर देवीजी  पर आरती के बाद तिलक पथ, चोक बाजार, सरदार वल्लभभाई पथ,शहीद भगत सिंह चोक, रामलीला मैदान होते हुवे ग्राम धुलेट श्री धुर्जटेश्वर महादेव मंदिर  पर जाकर समापन हुवा। 

हार्ट अटैक से हुई सोनाली फोगाट की मौत, जानिए लक्षण और अटैक आने के बाद क्या करें?

यूपी ओलंपिक संघ सचिव की आपत्तिजनक फोटो वायरल, खेल अधिकारी ने मांगी रिपोर्ट

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों ने अपने नाम की जीत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -