जब रहस्यमयी’ चुंबन से रुक गया बेंगलुरु का ट्रैफिक
जब रहस्यमयी’ चुंबन से रुक गया बेंगलुरु का ट्रैफिक
Share:

बेंगलुरु: कभी कभी ऐसी घटनाएं हो जाती है जो यादों में बनी रहती है. ऐसा ही कुछ बेंगलुरु में हुआ जिसने बेंगलुरु के लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर लिया. सुबह-सुबह लोगों ने शहर के रोड पर परियों के वेश में एक खूबसूरत लड़की को कुछ ऐसा करते देखा कि उन्हें सहज अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ|

जी हां, सड़क पर बने गड्ढे में से एक मेंढक को वह युवती चूम रही थी और इस चुंबन के पीछे एक ‘रहस्य’ छिपा था. उस सड़क पर दोनों ओर गड्ढे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी थी और साथ ही दृश्य इतना अनोखा था कि उसे देखने के लिए ट्रैफिक वहीं ठिठक गया|

इस रहस्‍य का खुलासा तब हुआ जब रंग की बोतल और ब्रश के साथ एक शख्स की मौजूदगी का अहसास हुआ. बादल नामक इस युवक ने बताया कि सड़क के बीच स्थित जानलेवा गड्ढे के ऊपर उसने चित्रकारी की है. यह सब सरकार का ध्यान इन गड्ढों की ओर आकर्षित करने के लिए किया गया, ताकि इनका तुरंत मरम्मत करवाई जा सके|

इस सामाजिक कार्य को पूरा कर रहीं सुंदर युवती कन्नड़ एक्ट्रेस सोना गौड़ा ने बताया कि कलाकार बादल ने उन्हें जब अपना मकसद बताया तो उन्‍होंने तुरंत हां कर दिया था. सोना ने कहा, 'एक प्रचलित परी कथा है कि राजकुमार को श्राप मिलते ही वह मेंढक बन जाता है. श्राप से मुक्ति का उपाय होता है कि अगर कोई परी उसका चुम्बन करेगी, तो वो दोबारा राजकुमार बन जाएगा. इसी दिलचस्प प्रसंग को यहां उठाया गया है|

इसी दौरान वहां मौजूद ऑटो वालों ने बताया कि हर रोज खासकर रात में और बारिश होने पर यहां दुपहिए और दूसरे छोटे वाहन पलट जाते हैं. इन गड्डों की चपेट में आकर कई बार लोग नीचे गिर जाते हैं|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -