ग्वालियर/ब्यूरो। रक्षाबंधन पर घर आई बहन के गले पर झपट्टा मारकर बाइक सवार दो बदमाश मंगलसूत्र लूटकर ले गए हैं। आपको बता दे की बहन दतिया से आई थी और ब्यूटी पार्लर से मेहंदी लगवाकर घर लौट रही थी तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। मंगलसूत्र एक लाख रुपए का बताया जा रहा है। घटना बहोड़ापुर में शब्द प्रताप आश्रम की है।
घटना के बाद लुटेरों की तलाश में पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग ली, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि अंजना श्रीवास्तव निवासी दतिया के भाई बहोड़ापुर शब्द प्रताप आश्रम इलाके में रहते हैं। अंजना दतिया से अपने भाई के घर आई थीं। त्यौहार के लिए वह मेहंदी लगवाने के लिए अपनी भतीजी के साथ शब्द प्रताप आश्रम गुरुप्यारी भवन के पास स्थित ब्यूटी पार्लर पर गईं थीं। जब वह वापस आते समय सड़क क्रॉस करने की कोशिश कर रही थीं कि तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से आकर उन पर झपट्टा मार कर सोने का मंगलसूत्र लूट लिया।
अचानक मारे गए झपट्टे से अंजना गिरते-गिरते बचीं। उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तब तक बाइक सवार झपट्टामार गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर भाग गएग। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। कब आए और झपट्टा मार दिया मुझे पता ही नहीं चला।
मादक पदार्थ तस्कर पुलिस की गिरफ्त में