style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: Arial, Tahoma, Verdana; font-size: 14px; line-height: 20px; text-align: justify;">
महाराष्ट्र / मुंबई: शिवसेना के द्वारा हाल ही में सरकार के "मराठी फिल्मो" के मुद्दे के पीछे हटने से नाराजगी जाहिर की गई है, गौरतलब है कि शिवसेना ने हाल ही में यह मुद्दा उठाया था कि मल्टीप्लैक्सों में प्राइम टाइम में मराठी फिल्म दिखाई जाना चाहिए। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में यह बात लिखते हुए यह स्पष्ट किया है कि उन्होंने इस मामले में राज्य के संस्कृति मंत्री विनोद तावड़े से यह कहा कि वे शाम को 6 से 9 तक सभी मल्टीप्लैक्सों में मराठी फिल्मों को दिखाए जाने की अपनी पूर्ववती घोषणा पर दृढ़ रहें।