खतरे में पड़ा एकल टेनिस का भविष्य, जानिए क्या है मामला
खतरे में पड़ा एकल टेनिस का भविष्य, जानिए क्या है मामला
Share:

ATP एकल रैंकिंग में शीर्ष 300 में इंडिया का एक भी टेनिस खिलाड़ी नहीं है । टाटा ओपन महाराष्ट्र ATP 250 टूर्नामेंट में इंडिया के एक भी खिलाड़ी को एकल मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश नहीं मिल पाया। वाइल्ड कार्ड से खेलने वाले तीन भारतीयों में से कोई भी दूसरे दौर में नहीं पहुंच सका । इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर में एक भी इंडियन खिलाड़ी नहीं है । दूसरी ओर 11 भारतीय युगल खिलाड़ी शीर्ष 300 में और चार टॉप 100 में हैं । दो शीर्ष सौ में पहुंचने की दहलीज पर आ चुके है।               

जूनियर दिनों में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने युकी भांबरी ने भी अपने कैरियर को विस्तार देने के लिये युगल पर ही फोकस करने का निर्णय भी कर लिया है । यानी इंडिया में एक एकल टेनिस का भविष्य दिखाई नहीं दे रहा है। लिएंडर पेस और महेश भूपति के दौर के बाद प्रभावित करने वाले युकी, सुमित नागल, प्रजनेश , रामकुमार में से कोई भी इंडिया में अभ्यास नहीं कर रहा । अधिकांश यूरोप के विभिन्न भागों में हैं । नागल को भूपति से सहयोग मिला जबकि रामकुमार को बार्सीलोना में अभ्यास में टीएनटीए सहायता कर रहा है । युकी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो मदद की आवश्यकता नहीं है ।

प्रजनेश के साथ उनके पिता है जो उनकी हर जरूरत का ख्याल रखते हुए दिखाई दिए । इंडिया में एक ATP 250 और तीन चार चैलेंजर टूर्नामेंट होते हैं और वह भी 3 राज्यों तक ही सिमटे हैं । एकल टेनिस में इंडिया की स्थिति बहुत खराब है इससे लगता है कि भारत को एकल खेलना छोड़ ही देना जरुरी है । इस दशा तक पहुंचने के कई वजह है और सबसे मूल कारण यह है कि टेनिस एक महंगा खेल है । पूर्वोत्तर, बिहार, उत्तर प्रदेश या पंजाब में युवा टेनिस नहीं खेलते लेकिन पहाड़ों पर या वीरान मैदानी इलाकों में भी बच्चे क्रिकेट खेलते दिख जाते हैं । आप घर के पास गली में बैडमिंटन खेल सकते हैं लेकिन टेनिस नहीं । शुरूआती स्तर का रैकेट 4000 रूपये का दिया जा रहा है।

 संन्यास का एलान करते ही भावुक हुई सानिया मिर्ज़ा...पोस्ट में लिखी इमोशनल बात

हाशिम अमला ने हिन्दुओं को मुस्लिम बनाया, सईद अनवर का दावा, लोग बोले- क्रिकेट को भी नहीं छोड़ा..

हॉकी विश्व कप 2023 में स्पेन से भिड़ेगा भारत, हेड टू हेड और टीमों सहित इन बातों पर डालें नजर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -