Tata Sky के प्लान है शानदार, जानिए इनकी खासियत
Tata Sky के प्लान है शानदार, जानिए इनकी खासियत
Share:

केबल और डीटीएस ऑपरेटर्स ने ट्राई के नए फ्रेमवर्क के तहत  यूजरो के लिए प्लान लॉन्च किए है. इसी के चलते Tata Sky ने कुछ समय पहले Lite पैक्स लॉन्च किए थे. इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने कुछ नए Lite पैक्स पेश किए हैं. ये पैक्स तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली के अलावा भाषाओं में पेश किया गया है. ये पैक्स 23 अप्रैल से कंपनी के रोस्टर में दिखाई देंगे.

इस दिन ब्लैकबेरी मैसेंजर होगा बंद

कंपनी ने गुजराती लाइट 123.70 रुपये मे दिया है. यह प्लान 146 रुपये का टैक्स के बाद हो जाता है. इसमें 66 चैनल हैं. साथ ही गुजराती लाइट एचडी पैक में 68 चैनल्स हैं जिसकी कीमत 202.50 रुपये है. टैक्स के बाद यह कीमत 239 रुपये हो जाती है. 23 अप्रैल को उड़िया लाइट पैक भी लॉन्च किया जाएगा जिसक कीमत 141.50 रुपये है जिसमें 62 चैनल शामिल हैं. टैक्स के बाद यह कीमत 167 रुपये हो जाएगी. इसका एचडी पैक 64 चैनल के साथ आता है, जिसकी कीमत टैक्स के बाद 262 रुपये है.

हावर्ड ग्रेजुएट भारतीय ने किया कमाल, बनाई ऐसी टेक्नोलॉजी

क्षेत्र वह शैली आधारित प्लान्स Tata Sky ने लॉन्च किए थे. क्यूरेटेड पैक्स में 13 कैटेगरी हैं जो Basic FTA पैक से शुरू होती है. इसकी कीमत शून्य है क्योंकि इसमें 100 फ्री चैनल्स मौजूद हैं. अन्य कैटेगरी की बात करें तो इसमें Pan-India Curated Packs, जिसमें 14 प्लान्स शामिल हैं. इसमें 31 चैनल्स के साथ हिंदी बचत प्लान 179 रुपये से शुरू होता है. इसमें सबसे महंगा पैक 745 रुपये प्रति महीने का है, Premium Sports English HD के तहत 134 चैनल्स कंपनी द्वारा दिए जा रहा है.

Facebook : अमेजन एलेक्सा फीचर को कर रही डेवलप, जल्द हो सकता है लॉन्च

चुनाव आयोग ने पेश किया Voter turnout app, ऐसे करें डाउनलोड

गर्मी से राहत देगा यह पंखा, कीमत है बहुत कम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -