BEST ऑल-इन-वन DTH प्लान्स, Tata स्काई ने पेश किए
BEST  ऑल-इन-वन DTH प्लान्स, Tata स्काई ने पेश किए
Share:

TRAI द्वारा भारत मे केबल और  DTH उपभोक्ता के लिए नये नियम लागू किये कुछ महीने बीत चुके है. लेकिन कई लोग अब भी ऐसे हैं जो प्लान्स या चैनल्स का चुनाव अब तक नहीं कर सके है.TRAI ने लोगों बिना समय गवाये जल्द से जल्द अपने मुताबिक प्लान्स या चैनल्स चुनने की बात कही है. आपकी संज्ञान मे लाने के लिए हम Tata Sky, Airtel Digital TV, Dish TV और d2h के ऑल-इन-वन प्लान्स विस्तरित जानकारी दे रहे है.केबल और DTH कंपनियों ने अपने प्लान्स कुछ इस प्रकार है.

अगर हम बात करे Tata Sky Premium Sports English प्लान की तो जिसमें हर कैटेगरी के सभी चैनल्स उपलब्ध कराए जाते हैं. जिसमे लगभग 130 चैनल्स है. इस प्लान मे अंग्रेजी मनोरंजक चैनल, किड्स चैनल्स, इंफोटेनमेंट  मूवीज, सपोर्ट्स, हिंदी मनोरंजक चैनल,  का मजा ले सकते है. जिन्हे अंग्रेजी न्यूज चैनल नही पंसद वे किड्स सपोर्ट्स पैक भी ले सकते हैं जिसकी कीमत 164 रुपये प्रति महीने तय की गयी है. इसमे आपको 104 देख सकते है. 

यह प्लान उन यूजर्स के लिए भी बेहतर है.जिन्हे HD चैनल देखने का शौक है. कंपनी यूजर्स को 380 रुपये का प्लान ऑफर कर रहा है.इसके तहत यूजर्स को 120 चैनल्स देखने को मिलेगे. कंपनी ने  Diamond Combo प्लान की ​कीमत 319 रुपये रखी है.इसमें हिंदी मनोरंजन चैनल समेत अंग्रेजी मनोरंजन चैनल भी मिल रहे हैं. इसमें जी, सोनी, स्टार के सभी चैनल्स शामिल है. साथ ही किड्स चैनल भी इस पैक में दिए गए हैं. कंपनी के सभी प्लान पहले से मंहगे हो गये है.

 Jio GigaFiber का ट्रिपल प्ले प्लान आया सामने, होंगे यह बड़े फायदे

एक दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे पीएम मोदी, कुछ देर जगदलपुर एयरपोर्ट पर भी रुके

इस नये फीचर के कारण Google Play Music बदलेगा YouTube Music से?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -