Tata Sky ने बहुत ही कम कीमत में लॉन्च किए ये प्लान
Tata Sky ने बहुत ही कम कीमत में लॉन्च किए ये प्लान
Share:

अब एक नया पैक टाटा स्काई ने अमेजन फायर स्टिक के साथ फायर स्टिक बिंज सेवा देने के बाद पेश किया है. Tata Sky ने भारत में अपने क्षेत्रिय ग्राहकों के लिए नया पैक लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 49 रुपये है. तो टाटा स्काई के इस पैक के बारे में विस्तार से आइए जानते हैं.

Google के ये फीचर साइबर अटैक्स से करते है यूजर अकाउंट की रक्षा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सबसे पहले टाटा स्काई ने अपने इस पैक को बंगाली ग्राहकों के लिए ही लॉन्च किया है. इस पैक में की शुरुआती कीमत 49 रुपये (बिना टैक्स) है। कंपनी ने चार बंगाली पैक पेश किए हैं जिनमें स्टार बंगाली वैल्यू ए पैक, बंगाली वैल्यू बी पैक, बंगाली वैल्यू प्रीमियम ए पैक और बंगाली वैल्यू प्रीमियम बी पैक शामिल हैं. टाटा स्काई के ये चारों प्लान स्टार टीवी चैनल के लिए हैं. इन चारों पैक में से सबसे सस्ता पैक बंगाली वैल्यू ए पैक है जिसकी कीमत 49 रुपये और टैक्स के बाद इसकी कीमत 57.8 रुपये हो जाती है. इस पैक में ग्राहकों को 14 एसडी चैनल मिलेंगे जिनमें जलशा मूवीज, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3 नेशनल जियोग्राफिक, स्टार गोल्ड, जैसे शामिल हैं.

Asus Zenfone 6 : जल्द होगा लॉन्च, Flipkart पर हुई लिस्टिंग

कंपनी का बंगाली वैल्यू बी पैक दूसरा प्लान है जिसकी कीमत भी कीमत टैक्स के साथ 57.8 रुपये है. इस प्लान में भी प्लान ए की तरह 14 एसडी चैनल्स मिलेंगे लेकिन इस प्लान का फायदा यह है कि इसमें स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला की जगह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिन्दी मिलेगा.इस प्लान में आपको 17 चैनल्स मिलेंगे जिनमें फॉक्स लाइफ, नैट जियो वाइल्ड, नेशनल जियोग्राफिक, स्टार गोल्ड सेलेक्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला जैसे शामिल हैं. इस प्लान की कीमत 79 रुपये है जो कि टैक्स के बाद 93.2 रुपये हो जाती है.इस प्लान की कीमत 100.30 रुपये है जो कि मासिक शुल्क है. इसमें आपको कुल 21 चैनल्स मिलेंगे. इस प्लान में आपको स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला की जगह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिन्दी मिलेगा. इसके अलावा इसमें ऊपर के प्लान के सभी चैनल्स मिलेंगे और अतिरिक्त में Movies OK, स्टार उत्सव मूवीज, स्टार भारत और स्टार उत्सव जैसे चैनल्स मिलेंगे. कंपनी की वेबसाइट पर इन चारों प्लान को उपलब्ध कराया गया है.

आज बाजार में Hyundai Venue SUV होगी प्रदर्शित, ये है स्पेसिफिकेशन

कैसे मिलेगा ऑनलाइन मोबाइल गेम्स खेलने का रोमांचक, जानिए

Vodafone-Idea और Airtel को हुआ नुकसान, Jio ने जोड़े इतने यूजर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -