फिल्म तानाजी पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, एडिट हुए कई दृश्य और संवाद
फिल्म तानाजी पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, एडिट हुए कई दृश्य और संवाद
Share:

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अजय देवगन की मैग्नम ओपस तानाजी द अनसंग वॉरियर 10 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। वही मराठा साम्राज्य और मुग़लों के बीच जंग की पृष्ठभूमि पर आधारित फ़िल्म में अजय देवगन तानाजी मालुसरे के किरदार में नज़र आएंगे, जो मराठा सेना में सूबेदार थे। इसके अलावा ऐतिहासिक फ़िल्मों के लेकर अक्सर विवाद हो जाते हैं। ऐसे में सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) रिलीज़ से पहले ही काफ़ी ज्यादा सतर्कता बरतने लगा है जिसका अंदाज़ा तानाजी पर चली कैंची से हो जाता है। 

इसके अलावा  बोर्ड ने जब तानाजी देखी तो उन्हें महसूस हुआ कि कुछ दृश्यों और डायलॉग्स से आपत्ति हो सकती है। वही लिहाज़ा इन्हें हटाने के लिए कहा गया है।एक मिडिया के अनुसार, एक दृश्य में सैफ़ अली ख़ान का किरदार उदयभान कहता है- और मैं सिर्फ़ राजपूत। इससे राजपूत शब्द हटा दिया गया है। गोली, नौकरानी और नीचा ख़ून था तू जैसे शब्द और लाइंस हटा दी गयी हैं। फ़िल्म में एक दृश्य था, जिसमें उदयभान को अपनी मां का क़त्ल करते दिखाया गया था। वही यह सीन भी एडिट कर दिया गया है। एक डायलॉग की डबिंग भी सैफ़ से दोबारा करवाई गयी, ताकि अर्थ का अनर्थ ना हो। 

इसके अलावा सीबीएफसी ने कई जगहों पर डिस्क्लेमर लगाने के निर्देश भी दिये हैं, जिनकी शुरुआत फ़िल्म शुरू होने के साथ ही हो जाती है। एक डिस्क्लेमर में यह कहा गया है कि फ़िल्म में मराठा शब्द का तात्पर्य मराठा समुदाय नहीं, बल्कि छत्रपति शिवाजी महाराज के सैनिकों को मराठा कहकर संबोधित किया गया है। इसके साथ ही यह भी साफ़ किया गया है कि तानाजी- द अनसंग वॉरियर तानाजी मालुसरे के जीवन से प्रेरित काल्पनिक प्रदर्शन है। यह डिस्क्लेमर 30 सेकंड तक रहेगा।  तानाजी- द अनसंग वॉरियर को ओम राउत ने निर्देशित किया है। वही अजय देवगन के साथ काजोल भी हैं, जो सावित्रीबाई का किरदार निभा रही हैं। शरद केल्कर शिवाजी महाराज के रोल में दिखेंगे। वहीं, सैफ़ का किरदार नेगेटिव है। 

जेएनयू छात्रों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर छपाक एक्ट्रेस को किया बायकाट

फिल्म तानाजी के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन ने बताया-जब मैं अपने पिता जी के साथ फिल्म के सेट पर...

एक बार फिर जमकर भड़कीं रंगोली, कहा- 'उनके साथ सोने के लिए फोर्स...'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -