सुशांत के एक्स PA का बड़ा खुलासा- 'वो आत्महत्या नहीं कर सकते, रिया ने..'
सुशांत के एक्स PA का बड़ा खुलासा- 'वो आत्महत्या नहीं कर सकते, रिया ने..'
Share:

सुशांत सिंह राजपूत केस में दिन पर दिन बड़े बड़े राज खुलते चले जा रहे हैं. जब से इस केस में रिया का नाम जुड़ा है तब से केस में एक नया मोड़ आ गया है. अब कई लोग खुलकर रिया के बारे में बात कर रहे हैं. हाल ही में सुशांत के एक्स पीए अंकित अचार्य ने बड़े खुलासे कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि 'रिया चक्रवर्ती जादू टोना करती हैं.' उनके अनुसार, 'रिया चक्रवर्ती के जिंदगी में आने से पहले सुशांत बिलकुल ठीक थे, लेकिन उनके जिंदगी में आने के बाद सब बदल गया.' उन्होंने एक वेबसाइट को दिए बयान में कहा, 'पूजा में नींबू वगैरह का इस्तेमाल किया जाता था. मैं भी कोलकाता से हूं तो जानता हूं कि ऐसी पूजा जादू-टोना के लिए की जाती है और वो भी ये करती हैं. स्टाफ ने बताया कि जादू टोना होता है. स्टाफ को भी कहती थी कि ये जगह भूतिया है.'

इसके अलावा अंकित ने कहा 'सुशांत के सारे खर्चे को रिया देखती थी. जनवरी 2019 में सुशांत के बैंक खाते में 30 करोड़ रुपये थे और उनका अधिकांश पैसा रिया ने पार्टी और खरीदारी में खर्च किया था. पूजा, महंगा खाना, पार्टियों आदि में पैसा खर्च होता था.' इसके अलावा उन्होंने बताया कि, 'यूरोप ट्रिप के बाद सुशांत डिप्रेशन में थे, उनका चेहरा पहले जैसा नहीं था और काफी बदल गया था. उनकी आंखों में काफी डार्क सर्कल आने लगे थे. मैंने उनके साथ तीन साल तक काम किया है और मेरे रहते उन्होंने कभी अपने कमरे को अंदर से बंद नहीं किया. मैं हमेशा सुशांत सिंह के साथ रहता था. इस बात को मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह आत्महत्ना नहीं कर सकते.' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'मुझे बिना बताए निकाल दिया गया.'

वैसे अंकित से पहले भी यह खुलासा हुआ था कि सुशांत पर रिया काला जादू करती थीं लेकिन यह बात कहाँ तक सच है यह अब तक सामने नहीं आया है.

सुशांत केस में अपना नाम आते देख पल्ला झाड़ने लगे डीनो, कही यह बात

सुशांत सिंह केस की सीबीआई जांच को लेकर रिया चक्रवर्ती के अधिवक्ता ने उठाये ये सवाल

आईपीएस विनय तिवारी बने चर्चा का पात्र, वजह है सुशांत सिंह राजपूत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -