दूध में मिला रहे थे ऐसा केमिकल, जो शरीर के लिए जहर से कम नहीं
दूध में मिला रहे थे ऐसा केमिकल, जो शरीर के लिए जहर से कम नहीं
Share:

भिंड: फूप कस्बे में सुरपुरा रोड पर बुधवार को खंडहरनुमा मकान में एक डेयरी पर छापा मारा गया. वहीं, डेयरी पर छापामार कार्रवाई के बीच बड़ी मात्रा में नकली दूध पकड़ा में आया हैं. डेयरी संचालक के रामनगर स्थित गोदाम पर भी दबिश देकर बड़ी मात्रा में केमिकल जब्त किया हैं. जिसमें पांच हजार लीटर नकली दूध को प्रशासन ने मौके पर ही नष्ट कराया गया. इस मामले के प्रकाश में आते ही डेयरी संचालक धीरेंद्र सिंह भदौरिया फरार हो गया हैं.

इस केमिकल के माचिस की तीली के संपर्क में आते ही आग पकड़ने वाले 100 फीसदी शुद्ध स्प्रिट (एथेनॉल), शैंपू और हाड्राेजन जैसे खतरनाक केमिकल से डेयरी पर नकली दूध तैयार किया जाता था. इस मामले की जानकारी मिलने पर कलेक्टर छोटे सिंह, एएसपी संजीव कंचन भी मामले का जायजा लेने पहुंच गए. वहीं, डॉक्टरों के अनुसार ऐसे दूध के लगातार सेवन से आंतों की सूजन, किडनी और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों होने की आशंका रहती है. इस मामले पर लहार एसडीएमओएन सिंह ने बताया  है कि डेयरी पर खतरनाक केमिकल से दूध बनाया जा रहा था. इन दोनों गोदामों को सील कर दिया गया है. डेयरी संचालक के खिलाफ एफआईआर भी कराई जाएगी.

छापे के बीच फूप बीएमओ डॉ. डीके शर्मा भी मौके पर पहुंचे गए. डेयरी पर एथेनॉल के डिब्बे देख वे हैरत में पड़ गए. उन्होंने कहा कि इतना प्योर स्प्रिट तो हमें भी नहीं मिलता है. इस स्प्रिट का उपयोग अस्पतालाें में घाव साफ करने और ऑपरेशन के औजार साफ करने में हाेता है. परन्तु वह भी इतना शुद्ध नहीं होता हैं. एथेनॉल या एल्कोहल का उपयोग शराब में किया जाता है. एसडीएम ओएन सिंह ने कहा कि कारखाने के पास इतनी तेज गंध आ रही थी कि खड़ा होना बेहद मुश्किल था. बावजूद किसी ने शिकायत दायर नहीं कराई. 

बिना नेट बैंकिंग ब्रांच या एटीएम गए चेक कर सकते है अपना, बैंक बैलेंस अकाउंट स्टेमेंट

शिमला सहित इन क्षेत्रों में भी भारी बर्फवारी, सैलानी परेशान

देश की सबसे सस्ती कार जिसमें मौजूद हैं BS6 इंजन, जानिए कुछ खास बातें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -