'भारत में आवारा कुत्तों का सम्मान है, लेकिन मुसलमानों का नहीं': ओवैसी
'भारत में आवारा कुत्तों का सम्मान है, लेकिन मुसलमानों का नहीं': ओवैसी
Share:

गुजरात में गरबा कार्यक्रम में पथराव करने के आरोपी कुछ मुस्लिम व्यक्तियों को पुलिस द्वारा डंडे से पीटे जाने की घटना पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अब नाराजगी जाहिर की है। हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया, जिसमे उन्होंने गुजरात की बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, 'भारत में आवारा कुत्तों का तो सम्मान है, लेकिन मुसलमानों का नहीं है। ओवैसी ने कहा, ‘देश में जहां कहीं भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है। वहां ऐसा लगता है कि जैसे मुस्लिम लोग एक खुली जेल में रह रहे हैं। मुसलमानों से ज्यादा तो वहां सड़क के आवारा कुत्तों का सम्मान है। यही नहीं, मदरसों को भी तोड़ा जा रहा है।’

इसी के साथ उन्होंने आगे कहा, ‘गुजरात में पुलिस ने मुस्लिम लोगों को तब पकड़ा, जब यह कहा गया कि उन्होंने नवरात्रि गरबा कार्यक्रम में भीड़ पर पथराव किया था। राज्य की पुलिस ने 300-400 लोगों के सामने मुस्लिम व्यक्तियों को खंभे से बांधकर डंडे से पीटा। वहां लोग नारे लगा रहे थे क्योंकि मुस्लिम पुरुषों को पीटा गया।’ जी दरअसल, गुजरात के खेड़ा जिले के उंधेला गांव में कुछ दिन पहले नवरात्रि उत्सव के तहत आयोजित एक गरबा डांस प्रोग्राम में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने पथराव किया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित 7 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने बताया था कि हमलावरों ने एक मस्जिद के पास गरबा कार्यक्रम का आयोजन किए जाने पर आपत्ति जताई थी।

जी हाँ और कार्यक्रम का आयोजन उंधेला गांव के सरपंच ने नजदीक स्थित एक मंदिर परिसर में किया था। वहीं पुलिस ने पथराव के आरोप में 13 हमलावरों को अपनी गिरफ्त में लिया था, हालांकि केवल तीन आरोपियों की रिमांड मांगी थी। वहीं इससे पहले, इस मामले में टीएमसी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के समक्ष एक शिकायत दर्ज कराई थी। टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा था कि ''यह शर्म की बात है कि एनएचआरसी ने इस मामले का खुद संज्ञान नहीं लिया।''

जी दरअसल गोखले ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह शर्म की बात है कि एनएचआरसी ने गुजरात में पुलिस द्वारा मुस्लिम युवकों की सार्वजिनक रूप से पिटाई किए जाने के मामले का स्वत: संज्ञान नहीं लिया। उनके पास “किसी ने शिकायत नहीं की” का बहाना नहीं होना चाहिए। इसलिए अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रस ने एनएचआरसी में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।’ उस दौरान गोखले ने शिकायत की एक कॉपी भी शेयर की थी।

UP में अगले 3 तक बारिश से होगा हाल बेहाल, ग्रेटर नोएडा में धंसी सड़क

बांद्रा में स्पॉट हुई बिपाशा, प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में और भी अलगी खूबसूरत

लॉस एंजेलिस में पति संग क्वालिटी टाइम बिता रही प्रियंका

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -