बागी विधायकों पर सपा समेत सभी दलों ने की कार्यवाही
बागी विधायकों पर सपा समेत सभी दलों ने की कार्यवाही
Share:

लखनऊ: उतर प्रदेश चुनाव के पास आते ही सत्ताधारी समाजवादी पार्टी ने विधायकों की छंटनी का काम शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भगवान शर्मा, मुकेश शर्मा, नवाजिश आलम और श्याम प्रकाश को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।

इन चारों ने राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग की थी. अनुशासनहीनता के आरोप में बाहर हुए इन विधायकों को बाहर करने की सूचना पार्टी के प्रवक्ता तथा कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ने पहले ही दे दी थी. पार्टी द्वारा विधान परिषद् और राज्यसभा चुनाव के लिए व्हिप जारी किया गया था।

इसके बाद भी विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. सभी दलों ने क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्यवाही की. कांग्रेस ने भी अपने प्रदेश प्रभारी को बदल दिया है. उधर अमेठी से विधायक मोहम्मद मुस्लिम को भी पार्टी के सचेतक पद से बर्खास्त कर दिया गया है।

बीजेपी ने भी कार्यवाही करते हुए बगावत करने वाले विधायक विजय बहादुर यादव को निलंबित कर दिया है. बसपा ने भई अपने दो विधायकों पर पहले ही कार्यवाही कर दी है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -