सीने पर लगी थीं आतंकियों को गोलियां
सीने पर लगी थीं आतंकियों को गोलियां
Share:

भोपाल : भोपाल की केंद्रीय जेल से फरार हुए सिमी के 8 आतंकियों को एनकाउंटर में मारे जाने के बाद अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं तो दूसरी ओर इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह जाहिर हो रहा है कि आतंकियों के सीने पर गोली लगी थी। रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है कि आतंकियों के सीने और पैर पर तीनों दिशाओं से गोलियां लगी थीं। आतंकियों के शव पर बुलेट से करीब 2 घाव भी बन गए थे।

जिस सरपंच मोहन मीना ने आतंकियों को लेकर जानकारी दी थी उनका कहना है कि मंगलवा को कुछ लोगों ने उनका पीछा किया। अब वे डरे हुए हैं उन्होंने अपनी जान को खतरे में बताया है। सिमी के आतंकियों के जेल से भागने और उनका एनकाउंटर हो जाने के मामले में जहां कांग्रेस राज्य सरकार और केंद्र सरकार की आलोचना कर रही है तो दूसरी ओर एनकाउंटर की प्रक्रिया को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे है।

मामले में पुलिस विभाग के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ने जेल की सुरक्षा को लेकर कथित तौर पर खुलासा किया। जो जानकारी सामने आई है। उन्होंनें कहा है कि जेल के हालातों को लेकर प्रदेश सरकार और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को बताया गया था। जेल में सुरक्षा व्यवस्था, कर्मचारियों की हालत, जेल की कमजोरी आदि के बारे में जानकारी दी गई थी। अधिकारी ने यहां तक कहा कि जेल धर्मशाला बन गई है। इसे कैदी ही चला रहे हैं। हालात ये है कि जेल का अधिकांश कर्मचारीवर्ग बंगलों पर कार्य कर रहा है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -