शिरडी वाले सांई बाबा की महिमा अपरम्पार
शिरडी वाले सांई बाबा की महिमा अपरम्पार
Share:

शिरडी वाले साई बाबा की महिमा अपरम्पार है साई बाबा भले ही देह रूप मे इस पृथ्वी पर नहीं है, पर भक्तों की पुकार अवश्य सुनते हे भक्तों को यह एहसास होता है की बाबा मेरे साथ है और मेरे हर कार्य को पूर्ण कर रहे है। साई बाबा का कहना था की –

जात पात पूछें नहीं कोई। 
प्रभु को भजे सो प्रभु का होई।। 

इसका मतलब सबका मालिक एक है बस मानने का तरीका अलग अलग है कोई राम रूप, कोई रहीम को मानता है, भाव तो एक ही है और मालिक उनकी जरूर सुनता है, शिरडी के निवासी पहले बाबा को पागल समझते थे वे जानते थे की यह बाबा पागल है कुछ भी करता रहता है लेकिन बाद मे उन्हे बाबा की शक्तियों व गुणों के बारे मे पता चला तो लोगों की संख्या दर्शन के लिये एकत्रित होने लगी।

बाबा बहुत ही सरल स्वभाव के थे वे हर जीव से प्रीत रखते थे कुत्ते, बिल्ली ,चिड़िया आदि पालना उनका बड़ा शोक था बहुत ही कोमल ह्रदय वाले ये बाबा सबकी सुनते थे और मालिक से सबके कल्याण की प्रार्थना करते थे उनका कहना था की सबका मालिक एक ही है, शिरडी वाले साई बाबा का यह पवित्र स्थान शिरडी बहुत ही महान है यहाँ के दर्शन मात्र से भक्तों की झोली भर जाती है बाबा भक्तों की हर कामना को जरूर पूरा करते उनके जीवन मे सुख शांति व उनके बिगड़े कार्य को बना देते है बाबा की महिमा अपरमपार है बाबा हर किसी की पुकार सुनते है।

चाहे व्यक्ति अमीर, हो गरीब, हो फकीर हो, बाबा के दरबार मे हर किसी की बिगड़ी बात बनती है, बाबा का व्रत रखने से लोगो के हर कार्य सिद्ध होते है उनके जीवन मे सुख समृद्धि आती है बाबा का यह व्रत गुरुवार के दिन किया जाता है, यह व्रत बहुत ही सरल व सहज होता है व्रत को रखने से भक्तों की मनो कामना जरूर पूर्ण होती है।

 

पैसा कमाना चाहते हैं तो अब पसीना बहाने की जरूरत नहीं बस घर लेकर आये लौंग और नमक

सपने में दिख जाए अगर ये चीज, तो समझ लें की बजने वाली है आपकी शहनाई

इनमें से कोई एक चीज घर में रखने पर मिलता है पैसों की तंगी से छुटकारा

जन्म तारिख के अनुसार खरीदे वाहन तो कभी नहीं होगी अनहोनी

घर में अचानक इस मेहमान का आना मतलब मौत नज़दीक है

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -