मध्यप्रदेश वासियों को लग सकता है बड़ा झटका, सीएम शिवराज ने पीएम मोदी से की ऐसी मांग
मध्यप्रदेश वासियों को लग सकता है बड़ा झटका, सीएम शिवराज ने पीएम मोदी से की ऐसी मांग
Share:

भोपाल: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज (शनिवार) को 10 से अधिक राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे कहा कि वह 24 घंटे और सातों दिन चर्चा और विचार विमर्श करने के लिए उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री कभी भी उनसे बात कर सकते हैं और कोरोना संकट से निपटने के लिए सुझाव दे सकते हैं।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का है। इसके बाद सभी मुख्यमंत्रियों ने एक-एककर पीएम मोदी के सामने अपनी अपनी राय रखी। वहीं, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से अभी लॉकडाउन हटाए जाने की गुजारिश की। शिवराज ने कहा कि लोगों की जिंदगी महत्वपूर्ण है और उसे बचाने के लिए लॉकडाउन आवश्यक है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'आपके आह्वान पर सारा देश एक सूत्र में बंध गया। आपने कहा कि दिए जलाओ, आपने कहा कि ताली थाली बजाओ तो सब साथ आए।'

शिवराज ने आगे कहा कि आपने बगैर भेदभाव के सबकी चिंता की। ये हमारा सौभाग्य है कि हमारे पास आप जैसा नेतृत्व है। आज आपका नेतृत्व पूरी दुनिया देख रही है। उसे सराहा जा रहा है।' शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश लगातार अपनी टेस्टिंग क्षमताओं को बढ़ा रहा है। PPE किट और  N-95 मास्क के वितरण का काम युद्धस्तर पर हो रहा है। हमने 23 कोरोना हॉस्पिटल चिन्हित किए हैं। उज्ज्वला के तहत सिलेंडर और जनधन खातों में पैसा आना शुरू हो गया है।'

कोरोना से देश में भारी आर्थिक संकट के आसार, रघुराम राजन बोले - मैं मदद के लिए तैयार

कोरोना से लड़ने के लिए EPFO से निकासी जारी, 10 दिनों के अंदर निपटाए 1.37 लाख निकासी दावे

अगर लॉकडाउन में कंपनीयों ने कर्मचारीयों का काटा या रोका वेतन तो, सरकार कर देगी ऐसा हाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -