सीएम उद्धव ठाकरे ने साईंबाबा जन्मस्थान विवाद पर दिया बड़ा बयान, कहा-विवाद बेवजह पैदा हुआ..
सीएम उद्धव ठाकरे ने साईंबाबा जन्मस्थान विवाद पर दिया बड़ा बयान, कहा-विवाद बेवजह पैदा हुआ..
Share:

शिवसेना साईबाबा जन्मस्थान विवाद को किसी तरह निपटाने का प्रयास कर रही है. ​इस विवाद को लेकर शिवसेना ने हर रोज कोई नया बयान दिया है. बता दे कि हाल ही में साईंबाबा जन्मस्थान को लेकर उपजे विवाद पर शिवसेना ने सफाई देते हुए कहा कि यह विवाद बेवजह पैदा हुआ था. इसके लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दोष नहीं दिया जा सकता. यह कोई नहीं बता सकता कि 19वीं सदी के इस संत का जन्म वास्तव में शिरडी में हुआ था या नहीं.

नवजोत सिद्धू को इस पार्टी से मिला नेतृत्व करने का ऑफर, शिअद ने कहा-अपना नाम कर 'ठोको ताली दल'...

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा, संत साईंबाबा के जन्मस्थान को लेकर जो विवाद शुरू हुआ था, वह बाबा की कृपा से थम गया. शिरडी साईंबाबा की बदौलत समृद्ध हुआ. जिस शहर में संत की मृत्यु हुई, वहां की समृद्धि को कोई छीन नहीं सकता. साईंबाबा संस्थान की संपत्ति 2600 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जिससे सामाजिक कार्य किए जाते हैं. आगे लिखा है, उद्धव ठाकरे ने पाथरी को साईं का जन्मस्थान नहीं बताया था, बल्कि इसका आधार कुछ इतिहासकारों के मत थे. परभणी के सरकारी गजट में जिक्र है कि कुछ लोगों के मुताबिक, पाथरी जन्मस्थान हो सकता है. इस गजट को उद्धव ठाकरे ने प्रकाशित नहीं कराया था. इसलिए उन पर दोष नहीं मढ़ा जा सकता.

भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors आज रचने जा रही है नया इतिहास, एक दिन में चार कार होगी लांच , जाने

अब बीड के साई भक्त पाटणकर ने जन्मस्थान पर विवाद के बाद दावा किया कि शिरडी जाते समय साईंबाबा बीड में रुके थे और हथकरघा की दुकान में नौकरी करते थे. साई सच्चरित्र में इसका उल्लेख है. हमारे पिता जनार्दन महाराज पाटणकर ने कहा था कि साई ने चार-पांच साल बीड में नौकरी की थी.इसलिए बीड में भी तीर्थ क्षेत्र के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये दिए जाने चाहिए.

भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने कड़े शब्दों में बोला, भारत में 2 करोड़ बांग्‍लादेशी घुसपैठिए...

डेढ़ करोड़ हिंदू शरणार्थियों को उनका हक दिलवाने के लिए आगे आया संत समाज, समर्थन में बोला कुछ ऐसा

दिल्ली : भाजपा-कांग्रेस ने छोड़ी हारी हुई सीटे, गठबंधन दलों को पूरी ताकत से लड़ना होगा चुनाव

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -