भारी बारिश के चलते शिप्रा उफान पर, घाट हुए जलमग्न
भारी बारिश के चलते शिप्रा उफान पर, घाट हुए जलमग्न
Share:

उज्जैन: पिछले कई दिनों से राज्य में जारी भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर है. ईसिस सिलसिले में रविवार को शिप्रा नदी इस वर्ष पहली बार बड़नगर रोड के बड़े पुल के लेवल तक जा पहुंची. घाट के मंदिर जलमग्न हो गए तथा आसपास की बस्तियों में भी पानी घुस गया. प्रशासन ने एहतियातन पुलिस तथा होमगार्ड के जवान तैनात कर दिए हैं. बस्तियों में पानी बढ़ने पर लोगों के लिए सुरक्षित स्थान भी आरक्षित कर दिए गए हैं.

देवास में शनिवार से रविवार तक 24 घंटे में 3.08 इंच बारिश दर्ज की गई. शनिवार को नाले में बहे पांच वर्षीय दीपक का शव रविवार सुबह सर्चिंग के दौरान मिल गया. शव गांव से करीब एक किमी दूर झाड़ियों में फंसा हुआ था. परिजनों को 4 लाख की राहत राशि दी जाएगी.

बेहरी में गुनेरा-गुनेरी नदी के उफान पर होने से प्रहलाद सवनेर की अंत्येष्टि में लोगों को काफी परेशानी हुई. पुलिया पर बहते पानी में जान जोखिम डालकर पहले तो शव को घर ले गए फिर घर से श्मशान. दो घंटे तक इंतजार किया मगर जब पानी कम नहीं हुआ तो ट्रैक्टर-ट्रॉली में शव रखकर श्मशान तक ले गए.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -