लखनऊ : इस बकरीद को लखनऊ में पहली बार शिया और सुन्नी एक साथ नमाज अदा करेंगे. इस पहल को शोल्डर टू शोल्डर नाम दिया गया है, यह नवाज कल (शुक्रवार) को लखनऊ के 168 साल पुराना सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा पर होगी. जिसका मकसद दोनों समुदायों में भाईचारे की भावना को बढ़ाना है. इस बार एक और खास बात यह है कि इस बार ईद की नमाज शिया स्थल पर सुन्नी मौलवी के द्वारा अता कराई जाएगी. आम तौर पर एक दूसरे का विरोध करने वाले मुसलमानों के शिया और सुन्नी समुदायों को साथ देखना बड़ा दिलचस्प होगा. लखनऊ में लगभग सवा लाख शिया मुसलमान और उनसे लगभग पांच गुना ज्यादा सुन्नी मुसलमान हैं.
बता दें कि इराक, सीरिया और पाकिस्तान जैसे देशों में शिया और सुन्नी समुदायों के बीच तनाव के कारण दोनों ही समुदायों के हजारों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. इस आयोजन के लिए संगठन ने इराक के विश्व प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु अल सईद अली अल हुसैनी अल सिस्तानी और ईरान के अयातुल्लाह सैयद अली हुसैनी खमैनी को इसकी अनुमति के लिए एक पत्र लिखा था, जिस पर दोनों ने इजाजत दे दी है .