भारत में पाकिस्तान का झंडा फहराने के समर्थन में उतरा पूर्व मुख्यमंत्री का भाई
भारत में पाकिस्तान का झंडा फहराने के समर्थन में उतरा पूर्व मुख्यमंत्री का भाई
Share:

श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के एडिशनल जनरल सेक्रेटरी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला के छोटे भाई शेख मुस्तफा कमाल ने हाल ही में एक विवादित बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल मुस्तफा कमाल ने कश्मीर में पाकिस्तान का झड़ा फहराये जाने का समर्थन करने हुए कहा कि भारत में भारतीय झंडे की तरह पाकिस्तानी झंडे को भी सम्मान मिलना चाहिए.

गौरतलब है कि बीते दिनों मुफ्ती मोहम्मद सईद की अगुवाई में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन वाली सरकार बनने के बाद से जम्मू-कश्मीर में कई बार पाकिस्तान का झंडा फहराया गया है. अलगाववादी मसरत आलम को तो इस मामले में जेल भी भेजा जा चुका है.

कमाल ने कल कहा कि, "भारत में पाकिस्तान का झंडा फहराने से क्या फर्क पड़ता है? पाकिस्तान एक आजाद राष्ट्र है और भारत को उसके झड़े का सम्मान करना चाहिए. भारत और पाकिस्तान, दोनों ही यूएन चार्टर को फॉलो करते हैं, जो एक दूसरे के झंडे का सम्मान करने की बात कहता है." कमाल के अनुसार पाकिस्तान 1947 से ही हमारी जिंदगी का हिस्सा रहा है. भारत और पाकिस्तान को बैठकर कश्मीर मुद्दे का हल निकालना होगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -