सोमवार को शुरुआती कारोबार में नजर आई सेंसेक्स में बढ़त
सोमवार को शुरुआती कारोबार में नजर आई सेंसेक्स में बढ़त
Share:

नई दिल्ली : नीतिगत दरों की समीक्षा के लिए रिजर्व बैंक की द्विमासिक बैठक से पहले वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों के चढ़ने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई के सेंसेक्स में 200 अंक से अधिक की बढ़त देखी गयी। बता दें पिछले कई दिनों से बाजार की यही स्तिथि जारी है. 

सरकार देगी छोटे कारोबारियों को प्रतिमाह इतनी पेंशन

ऐसा रहा आज का हाल 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 203.82 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की उछाल के साथ 39,918.02 अंक पर चल रहा है। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 48.35 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,971.15 अंक पर चल रहा है। सेंसेक्स शुक्रवार को 117.77 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,714.20 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 23.10 अंक यानी 0.19 फीसदी टूटकर 11,922.80 अंक पर बंद हुआ था। 

जेवराती खरीद कम होने से लुढ़का सोना

इसी के साथ इसी बीच शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 676.15 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक ने 394.09 करोड़ रुपये की लिवाली की। अन्य एशियाई बाजारों में चीन, जापान और कोरिया में शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले।

नई सरकार बनते ही मजबूती के साथ शुरू हुआ कारोबार

अप्रैल की तुलना मई में कम रहा जीएसटी का संग्रहण

पेट्रोल और डीजल के दामों में आज भी नजर आई कमी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -