नई सरकार बनते ही मजबूती के साथ शुरू हुआ कारोबार
नई सरकार बनते ही मजबूती के साथ शुरू हुआ कारोबार
Share:

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नई सरकार के गठन से आर्थिक सुधारों को गति मिलने की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार में इस सप्ताह मजबूती के साथ कारोबार हुआ और प्रमुख संवेदी सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले बढ़त के साथ बंद हुए। 

सप्ताह के आखिरी दिन भी गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार

ऐसा रहा बाजार का हाल 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 279.48 अंकों यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 39,714.20 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 78.70 अंकों यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 11,922.80 पर बंद हुआ।

इस साल आलू उत्पादन में नजर आएगा सुधार

आखिरी दिन इस तरह बंद हुए बाजार 

जानकारी के अनुसार कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स 117.77 अंकों यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 39,714.20 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 23.10 अंकों यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 11,922.80 पर रहा। सप्ताह के आखिरी सत्र में सेंसेक्स कारोबार के दौरान 40,122.34 तक उछला, इससे पहले 23 मई को सेंसेक्स 40,124.96 तक उछला था, जोकि इसका रिकॉर्ड उंचा स्तर है। निफ्टी भी शुक्रवार को 12,039.25 तक उछला इसके सर्वाधिक उंचा स्तर 12,041.15 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर रहा।

स्थानीय लिवाली बढ़ने के चलते सोने में नजर आई बढ़त

एक बार फिर तेल कंपनियों ने की पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती

तेल कंपनियों ने की एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -