भारत के विकसित राज्यों में शामिल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NPR से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी. अजित पवार ने कहा है कि कुछ लोग सीएए और एनपीआर को लेकर भ्रम फैला रहे हैं.
गैस सिलेंडर की कीमतों में हुए बदलाव, जानिए अब क्या दाम चुकाना होगा
अपने बयान में आगे अजित पवार ने कहा कि सीएए और एनपीआर से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी. ऐसे में महाराष्ट्र में बिहार की तर्ज पर इसके खिलाफ कानून पास करने की जरूरत नहीं है. अजित पवार पार्टी की एक बैठक में बोल रहे थे.
कॉलेज की दीवारों पर लगा भारत विरोधी पोस्टर, पुलिस ने उठाया सख्त कदम
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछले दिनों दिल्ली की यात्रा पर आये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा था कि सीएए पर मुसलमानों को डराया जा रहा है.पीएम मोदी के हवाले से उद्धव ने यह भी कहा कि एनआरसी असम के अलावा पूरे देश में कहीं लागू नहीं होने जा रहा है. शिवसेना प्रमुख ने यह भी साफ कर दिया कि महाराष्ट्र में एनपीआर की प्रक्रिया को उनकी सरकार आगे बढ़ाएगी.
पेट्रोल और डीजल के कीमतों में होगी बढ़ोतरी, ये है वजह
पालतू कुत्ते को बचाने के लिए युवक ने गवाई अपनी जान
इन शहरों में मौसम ने बदली करवट, ओलावृष्टि और आंधी से फसलों को भारी नुकसान