MP में नदी बनी काल, एक को बचाने के चक्कर में चली गई 3 की जान
MP में नदी बनी काल, एक को बचाने के चक्कर में चली गई 3 की जान
Share:

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बृहस्पतिवार शाम क्षिप्रा नदी में एक दूसरे की बचाने में बड़ी दुर्घटना हो गई। नदी में पैर फिसलने से एक महिला नदी में गिर जाने पर डूबने लगी। महिला को बचाने के लिए नाबालिग युवक ने क्षिप्रा नदी में छलांग लगा दी। इस के चलते नाबालिग भी डूबने लगा। नाबालिग को डूबते देख दूसरी महिला भी कूद गई। इस घटना में एक-एक करके तीनों की डूबकर मौत हो गई। 

मामले की खबर प्राप्त होने पर पुलिस एवं प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों की सहायता से तीनों के शवों को बाहर निकाला। एम्बुलेंस की सहायता से स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है। घटना उज्जैन जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर महिदपुर की है। यहां बृहस्पतिवार शाम महिदपुर किले के समीप शिप्रा नदी के रावला घाट पर बनी सिढ़ियों पर जाने के चलते एक महिला का पैर फिसल गया। पैर फिसलने के कारण वह नदी में गिर गई। महिला को बचाने के लिए दूसरी महिला एवं नाबालिग भी नदी में उतरे और डूब गए। 

कहा जा रहा है कि तीनों एक ही परिवार के हैं। सूचना पर पहुंचे गोताखोरों ने नदी से बुलबुल, निवासी शिकारी गली उज्जैन, शाइन पत्नी आफताब उम्र 24 वर्ष निवासी नागौरी मोहल्ला महिदपुर एवं वकार पुत्र अबरार अहमद उम्र 17 वर्ष निवासी नागौरी मोहल्ला महिदपुर के शवों को नदी से निकाला है। एक ही परिवार के 3 लोगों के डूबने की खबर पर मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।

ओवैसी के लिए 'शहीद' है कांग्रेस नेता का हत्यारा मुख़्तार अंसारी, बोले- सपा के लिए जान दे रहे मुसलमान

जबलपुर के कबाड़खाने में बड़ा धमाका, 5KM तक काँपी धरती

लव मैरिज के 28 दिन बाद ही पति ने पी लिया फिनायल, सामने आई चौंकाने वाली वजह

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -