पिता के खिलाफ जाकर एक्टर बने सौरभ राज जैन, भगवान के रोल ने किया फेमस
पिता के खिलाफ जाकर एक्टर बने सौरभ राज जैन, भगवान के रोल ने किया फेमस
Share:

महाभारत में भगवान कृष्ण और महाकाली में भगवान शिव का किरदार निभा चुके एक्टर सौरभ राज जैन का आज जन्मदिन है. सौरभ का जन्म 1 दिसंबर 1985 में हुआ था और आज वह अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. सौरभ एक बेहतरीन कलाकार हैं और लोग उन्हें खूब प्यार देते हैं. वह एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में उन्हें टीवी की दुनिया में अपने पैर जमाने के लिए काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा. जी हाँ, एक बार सौरभ ने बताया था कि, ''मेरे माता पिता नहीं चाहते थे कि मैं एक्टर बनूं और मैं उनकी मर्जी के खिलाफ मुंबई आ गया. मैं जब मुंबई पहुंचा तो मेरे पास 5000 रूपए और एक बैग था. उस दौरान कुछ ऑडिशंस के बाद मुझे एक शो रिमीक्स में काम करने का मौका मिला था. अगर आप मिडिल क्लास परिवार से हैं तो मुंबई में रहना आसान काम नहीं है. मेरे ज़्यादातर दोस्त अपर क्लास परिवार से हैं, ऐसे में मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा. रिमीक्स के बाद मैंने एक्टिंग से थोड़ा ब्रेक लिया और अपनी पढ़ाई जारी की लेकिन पैसा एक मुद्दा बना हुआ था. इसलिए मैंने एक कॉल सेंटर जॉइन किया.''

इसी के साथ वह बता चुके हैं, ''मैं दिनभर पढ़ता था और रात को कॉल सेंटर में नौकरी करता था. बीसीए खत्म करने के बाद मुझे बालाजी टेलीफिल्मस में एक रोल मिल गया. ये रोल सीरियल ‘कसम से’ के लिए था. इसके बाद मुझे ‘परिचय’ में भी रोल मिला. एक बार इंडस्ट्री में स्थापित होने के बाद सौरभ ने अपने काम को ही पूजा बना लिया. सौरभ ने कहा कि मैं महाभारत और देवों के देव महादेव जैसे शोज़ के लिए डबल शिफ़्ट करता था.''

आप सभी को बता दें कि इसके लिए सौरभ को रोज़ उंबरगांव से मुंबई आना पड़ता था और फिर वापस जाना पड़ता था क्योंकि दोनों ही सेट्स अलग लोकेशंस पर थे. सौरभ ने तेलुगू फिल्म ओम नमो वेंकटसाए में काम करने के लिए तेलुगू भाषा भी सीखी और महाकाली शो के दौरान उन्होंने एक तांडव सीक्वेंस भी किया था जो उनके लिए बहुत मुश्किल रहा. फिलहाल उन्हें हमारी तरफ से जन्मदिन की बधाई.

BB13 : अस्पताल में भर्ती हैं देवोलीना, यह थी वजह तबियत ख़राब होने की

KBC11 : इस सीज़न इतने करोड़ रु बांटे गए, विवादों में भी घिरा केबीसी

बैकलेस ड्रेस में इस एक्ट्रेस ने लगाई इंटरनेट पर आग, लोग कर रहे हैं तारीफ़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -