मुंगेर की घटना को संजय राउत ने बताया हिंदुत्व पर हमला, कही यह बात
मुंगेर की घटना को संजय राउत ने बताया हिंदुत्व पर हमला, कही यह बात
Share:

मुंबई: बिहार के मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा होने के बाद से मुद्दा गर्म है। अब इस पर सियासत भी तेज हो गई है। जी दरअसल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान रात में झड़प हुई और उस बीच कथित तौर पर हुई पुलिस की गोलीबारी में एक युवक की हुई मौत हो गई। उसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित शहर में अन्य स्थानों पर जमकर तोड़फोड़ हुई और वहां के वाहनों तक में आग लगा दी गई। मुंगेर में फायरिंग की घटना होने पर अब शिवसेना ने रिएक्शन दिया है।

शिवसेना ने उस हमले को हिन्दुत्व पर हमला बताया है। हाल ही में संजय राउत ने बिहार के राज्यपाल और भाजपा नेताओं से पूछा है कि 'वे लोग क्यों नहीं सवाल उठा रहे हैं।' उन्होंने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, 'मुंगेर गोलीबारी की घटना हिंदुत्व पर हमला है। अगर ऐसी घटना महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल या राजस्थान में होती, तो राज्यपाल और भाजपा नेता राष्ट्रपति शासन की मांग करते। तो फिर बिहार के राज्यपाल और भाजपा नेता सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं?।'

वैसे हम आपको यह भी बता दें कि मुंगेर की घटना के बाद निर्वाचन आयोग ने मुंगेर के जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को तत्काल हटाने तक का आदेश दे दिया है। वहीं मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा एओ को पूरे मामले की जांच करने तक के लिए कह दिया है। इस बारे में अपर निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि, 'मौजूदा स्थिति के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने इन दोनों अधिकारियों को तत्काल हटाने का आदेश दिया है। आयोग ने मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा एओ को पूरी घटना की जांच कर अगले सात दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।'

बिहार चुनाव: काम करने से मतलब रखते हैं नीतीश, कहा- 'बयानबाजी से मतलब नहीं'

'मुस्लिमों को फ्रांस के लोगों की हत्या करने का पूरा हक'... मलेशिया के पूर्व पीएम के बिगड़े बोल

टिकट न मिलने पर कारोबारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- '2 करोड़ मांग रही थी BSP'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -