घर में न बनवाया शौचालय तो नहीं मिलेगा वेतन
घर में न बनवाया शौचालय तो नहीं मिलेगा वेतन
Share:

गोण्डा : उत्तरप्रदेश के गोण्डा जिले में घर में शौचालय न निर्मित करने वाले सरकारी कर्मचारियों को आगामी माह से वेतन नहीं दिया जाएगा। जिला अधिकारियों ने इस तरह का आदेश जारी किया है। जिला अधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने विश्व बैंक के सहयोग से आयोजित की गई कार्यशाला को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों से अपने क्षेत्र में शौचालय बनवाने को कहा गया है।

उनके द्वारा कहा गया कि विभिन्न सरकारी कर्मचारियों और राजकोष से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को अपने ही घर में शौचालय और उनके उपयोग का प्रमाण - पत्र लेने के बाद वेतन का भुगतान करने के आदेश दिए गए हें। प्रमाणपत्र उस विभाग से संबंधित कार्यालय अध्यक्ष द्वारा जारी किया जाएगा।

जिला अधिकारी द्वारा यह भी कहा गया कि यदि किसी सरकारी कर्मचारी ने अपने घर में शौचालय नहीं बनवाए तो उसे वेतन नहीं मिलेगा। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि घरों में शौचालय बनवाने हेतु लोगों में जागरूकता बढ़ी है। बढ़ती जागरूकता के चलते तरबगंज तहसील के खानपुर जैसे अति पिछड़े गांव में खुले में शौच से मुक्त बनाया जा सका है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -