आरएसएस प्रमुख भागवत ने बंगाल भाजपा को दी यह सलाह
आरएसएस प्रमुख भागवत ने बंगाल भाजपा को दी यह सलाह
Share:

कोलकाताः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन मधुकरराव भागवत इन दिनों बंगाल दौरे पर हैं। वह यहां आरएसएस की संगठनात्मक बैठक मं क्षाग लेने आए हैं। इस कड़ी में उनकी मुलाकात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष और महासचिव सुब्रत चट्टोपाध्याय से हुई। भागवत ने उनसे आगामी विधानसभा चुनाव के तौयारियों के बारे में बातचीत की।

संघ प्रमुख ने दोनों नेताओं को ममता के विरोध से ज्यादा हिंदू वोट बैंक पर ध्यान देने की सलाह दी। इस दिशा में संतोषजनक काम न होने की बात कहते हुए उन्होंने दिलीप घोष को आरएसएस से समन्वय स्थापित कर आगे बढ़ने का निर्देश दिया। आरएसएस प्रमुख भागवत ने स्पष्ट किया कि जिलेवार हिंदुओं के बीच पहुंच बढ़ाने के साथ ही उनके समर्थन को निरंतर संवाद की आवश्यकता है। ऐसे में इस दिशा में अधिक सतर्कता से काम करें, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छे परिणाम हासिल किए जा सके।

उन्होंने हिंदू वोट बैंक को मजबूत करने को क्षेत्रीय आरएसएस पदाधिकारियों व प्रचारकों संग बैठक का भी निर्देश दिया है। भागवत के इस दौरे की सियासी हलकों में काफी चर्चा है। कहा जा रहा है कि भागवत आगामी विधआनसभा चुनाव को देखते हुए संघ परिवार के विभिन्न संगठनों को यहां सक्रिय करने के मकसद से आए हैं। जिससे भाजपा को हिंदु वोट बैंक गोलबंद करने में मदद मिलेगी। बता दें कि बीजेपी ने बीते लोकसभा चुनावों में काफी उम्दा प्रदर्शन किया है।

पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत, यूनिसेफ के सम्मेलन में कश्मीर मुद्दा उठाने की कोशिश

सीताराम येचुरी को लेकर मुरली मनोहर जोशी ने किया बड़ा खुलासा

मोहन भागवत इस कार्यक्रम की वजह से पहुंचे पुष्कर, कड़ी सुरक्षा से थे लैंस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -