गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, ट्रॉली सवार 5 लोगों की मौत

गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, ट्रॉली सवार 5 लोगों की मौत
Share:

गाजियाबाद: देश प्रदेश में बढ़ते जा रहे जुर्म और घटनाए थमने का नाम ही नहीं ले रही है वहीं हाल ही में यूपीए के गाजियाबाद जिले में बड़ा हादसा हुआ है. मुरादनगर में रात करीब 2:30 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रॉली में सवार 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को गाजियाबाद के संजय नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोग मेरठ और सहारनपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं, बताया जा रहा है कि यह सभी मजदूर थे और काम कर घर लौट रहे थे. म्रतकों में दुर्गेश पुत्र ब्रहम सिंह, प्रवेश पुत्र सुनील, अमित पुत्र मामचंद,  निवासी पोहली गांव सरधना मेरठ, पुत्र गोधन निवासी बालपुर सहारनपुर की मौत हुई है.

दिल्ली-मेरठ मार्ग पर दौड़ता रहा जलता हुआ ट्रक: जंहा सूत्रों से जानकारी मिली है कि इससे पहले रविवार देर शाम पुलिस की सतर्कता से दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया. मेरठ की तरफ जा रहे माचिस से भरे एक ट्रक में आग लग गई. सड़क पर गश्त कर रही पुलिस की फाइटर 23 गाड़ी ने आग लगी देख ट्रक को रोककर दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तमिलनाडु से माचिस लेकर एक ट्रक मेरठ जा रहा था. रविवार देर शाम ट्रक जैसे ही दिल्ली मेरठ मार्ग पर मोदीनगर बस अड्डे के पास पहुंचा तो अचानक उसके पिछले हिस्से में आग लग गई.

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि दौड़ते ट्रक में लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया. आग अंदर तक पहुंच गई और माचिसों के बॉक्स धू-धू कर जलने लगे. घटना की जानकारी ट्रक चालक और क्लीनर को लग नहीं पाई और आग की लपटों के बीच ट्रक तेज रफ्तार के साथ दौड़ता रहा. राहगीरों ने नजारा देखा तो उनके रोंगटे खडे़ हो गए. इसी दौरान सड़क पर गश्त कर रही पुलिस की फाइटर 23 गाड़ी ने ट्रक में आग लगी देखी तो फायर बिग्रेड को सूचना देकर उसका पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने ट्रक को बीमा अस्पताल के समीप रोक लिया. इसके बाद पुलिस ने राहगीरों की मदद से ट्रक में लगी आग बुझाने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. 

यूपीए में जारी हुआ नागरिकता का अभियान, जल्द ही पूरा होगा कार्य

बांग्लादेश के पहले हिंदू चीफ जस्टिस के खिलाफ जारी हुआ गिरफ़्तारी का नोटिस, जानिए क्या है पुरा मामला ?

उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी, कोहरे के कारण 26 ट्रेनें हुई लेट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -