सेंसर ने 'बैंक चोर' को U/A सर्टिफिकेट से नवाजा...
सेंसर ने 'बैंक चोर' को U/A सर्टिफिकेट से नवाजा...
Share:

अभिनेता रितेश व विवेक जो के देखा जाए तो अभी तो फ़िलहाल अपनी आगामी फिल्म 'बैंक चोर' के प्रमोशन में जी जान से जुट गए हैं. अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के चलते विवेक तो रितेश को भयंकर रूप से जलील भी कर रहे है. जी हाँ बता दे कि अभी हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में विवेक ने रितेश पर शब्दों के बाण छोड़ते हुए कहा कि, 'रितेश के करियर को उनकी ही एक फिल्म 'डरना जरूरी है' अच्छी तरह परिभाषित करती है. एक उनकी दूसरी फिल्म है 'फालतू' जो उनके अभिनय को अपने टाइटल से परिभाषित करती है. तथा अब तो सेंसर ने भी फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दे दिया है.

जी हाँ, बता दे कि, रितेश देशमुख और विवेक ओबरॉय स्टारर फिल्म 'बैंक चोर' को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दे दिया है. इसे सेंसर बोर्ड ने मामूली ऑडियो डब्स और बिना किसी सीन को काटे पास किया है. वाई फिल्म्स के एक बयान के अनुसार, 'बैंक चोर' तीन चोरों की कहानी है जो बैंक में डाका डालने के लिए सबसे खराब दिन चुनते हैं.

तीनों चोर, चंपक, गेंदा और गुलाब बेवकूफ दिखाए गए हैं और इसमें एडल्ट कॉमेडी नहीं है. फिल्म की टीम चाहती थी कि ये पारिवारिक दर्शकों के हिसाब से बनाई जाए. रितेश ने कहा, 'फिल्म बनाते समय हमारे दिमाग में पारिवारिक दर्शक ही चल रहे थे और हम बहुत खुश हैं कि इसे अच्छी रेटिंग मिली है. ये सभी उम्र के लोगों को पसंद आने वाली है. फिल्म 16 जून को रिलीज होगी. तथा फिल्म में हमे एक बार फिर से रितेश व विवेक का अलहदा रूप देखने को मिलने वाला है.

हां मैंने स्कुल के दिनों में एक लड़के के बैग से स्केच पेन चुरा ली थी, रितेश

एसिड अटैक पीड़िता के चेहरे पर विवेक लाए खुशियों की मुस्कान...

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -