खुशखबरी: अब हवाई जहाज जैसे होंगे भारतीय रेलवे के टॉयलेट
खुशखबरी: अब हवाई जहाज जैसे होंगे भारतीय रेलवे के टॉयलेट
Share:

अपने पिछले फैसले में इंडियन रेलवे ने लगभग सभी रेलगाड़ियों में बायो टॉयलेट लगाने का फैसला किया था और कई ट्रेनों में इसका इस्तेमाल भी किया गया है. हालांकि मंत्रालय के ताजा फैसले के अनुसार, ट्रेनों में अब से 'उन्नत' वैक्यूम बायो टॉयलेट का इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि ऐसे टॉयलेट हवाई जहाज में इस्तेमाल किए जाते है. इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि, विमानन कंपनियों के साथ बराबरी करने के लिए रेलवे अपनी सुविधाओं में सुधार कर रहा है और ट्रेनों में बायो टॉयलेट की जगह आधुनिक टॉयलेट लगाने की योजना बनाई जा रही है.

केंद्रीय रेल मंत्री ने बताया कि, "हम विमानों की भांती ट्रेनों में भी प्रायोगिक तौर पर वैक्यूम बायो टॉयलेट लगा रहे हैं. करीब 500 वैक्यूम बायो टॉयलेटों का आर्डर दिया गया है. यह प्रयोग सफल होने पर मैं रेलगाड़ियों में लगे सभी 2.5 लाख बायो टॉयलेट को बदलकर वैक्यूम बायो टॉयलेट लगाने के लिए पैसा खर्च करने को तैयार हूं."

रेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई एक जानकारी के मुताबिक, 31 मई तक 37,411 डिब्बों में 1,36,965 बायो टॉयलेट लगाए गए हैं. एक टॉयलेट की कीमत एक लाख रूपए बताई गई है. वहीं मार्च 2019 तक तकरीबन 18,750 अन्य डिब्बों में बायो टॉयलेट लगाने की योजना है.

 

मप्र विस मानसून सत्र : इन दर्जनभर नए विधेयकों पर टिकी है सरकार की निगाहें

मध्यप्रदेश: क्यों नजर अंदाज किए जा रहे हैं अजय सिंह

2 साल से तनाव में थे भय्यू जी महाराज, हुआ बड़ा खुलासा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -