राहुल गाँधी पर बिफर कर टूट पड़े रविशंकर प्रसाद
राहुल गाँधी पर बिफर कर टूट पड़े रविशंकर प्रसाद
Share:

नई दिल्ली,। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को राहुल गांधी पर जमकर लगातार निशाना साधा है। रविशंकर प्रसाद ने राहुल के बयानों पर कहा कि बेबुनियाद, बेफिजूल की बात करना उनकी (राहुल गांधी) की आदत बन गई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का अहंकार देश के मान से बड़ा नहीं है। इससे पहले आज संसद में जाने से पहले राहुल गाँधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'मैं एक सांसद हूं और मेरे ऊपर संसद में आरोप लगे हैं। मैं संसद में ही आरोपों का जवाब दूंगा। इसके बाद आप लोगों से विस्तृत बातचीत करूंगा।' बता दें कि राहुल गांधी ने लंदन में भारत को लेकर विवादित बयान दिया था।

 

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गाँधी तीखे सवाल पूछे
रविशंकर प्रसाद ने चीन से सम्बन्धो का को लेकर भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी का चीन से क्या दोस्ती याराना है? उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी भारत देश की विदेश नीति को कितना जानते व समझते हैं, इस पर भी बहस करने की आवस्यकता है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज राहुल गांधी के मुंखकमलो से एक भी शब्द नहीं सुनने का नहीं मिला कि हमने जो भारत के लोकतंत्र के बारे निंदनीय बात कही थी उसका मुझे खेद है। आज देश उनके अहंकार से अंतर्मन से अतयंत दुखी है।रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा, राहुल गांधी से पूछना चाहेगी कि वे कब तक देश व देश के लोकतंत्र को और 140 करोड़ लोगों को गुमराह करने का कार्य करते रहेंगे? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को विदेशी भूमि पर भारत के बारे में अपनी अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।

 

 

 

 

कर्नाटक फतह के लिए भाजपा ने झोंकी जान, मोदी-शाह और नड्डा संभालेंगे कमान

'मैं जेल जाने को भी तैयार..', TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा स्पीकर पर लगाए गंभीर आरोप

'मुझे संसद में बोलने नहीं देंगे..', प्रेस वार्ता में बोले राहुल, पीएम मोदी पर साधा निशाना

Tags:
Share:
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -