नागरिकता संशोधन कानून पर बोले रामदेव बाबा, कहा कुछ ऐसा
नागरिकता संशोधन कानून पर बोले रामदेव बाबा, कहा कुछ ऐसा
Share:

रांची: पतंजलि योगपीठ के योग गुरु बाबा रामदेव ने बीते शनिवार को कहा कि वह गारंटी दे सकते हैं कि यदि देशभर के सभी गुरुकुल में छापेमारी की जाए तो वहां कोई भी हथियार और मादक पदार्थ  नहीं मिलेंगे. उन्होंने कहा कि दूसरों को भी इस बात की गारंटी देनी चाहिए कि मस्जिद और मदरसों में भी कुछ गैर-कानूनी नहीं होता है. इसी के साथ योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित आचार्यकुलम को लेकर उठे आरोपों पर यह टिप्पणी की है. समाचार एजेंसी के अनुसार, बाबा रामदेव ने कहा, "मैं हैरान हूं. मैं पहली बार यह सुन रहा हूं. सभी मदरसों और मंदिरों में छापा मारा जाए. वैदिक स्कूलों, गुरुकुल और पतंजलि द्वारा संचालित आचार्यकुलम से लेकर शिशु मंदिर तक में छापेमारी की जाए."

वहीं, बाबा रामदेव ने कहा, "मैं गारंटी दे सकता हूं कि देश के किसी भी मंदिर या गुरुकुल में हथियार या ड्रग्स नहीं मिलेंगे. दूसरों को भी इस तरह की गारंटी देनी चाहिए कि मस्जिद और मदरसों में कुछ भी गैर-कानूनी नहीं होता है." आचार्यकुलम वैदिक और आधुनिक शिक्षा पर आधारित स्कूल है, जिसे पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार द्वारा चलाया जाता है. यह एक आवासीय शिक्षण संस्थान हैं.

आपको बता दे कि, बाबा रामदेव ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए यह कहा था कि देश को विभाजित करने की बात करना, देश के खिलाफ देशद्रोही कृत्य करना गलत है. किसी भी जिम्मेदार नागरिक या पार्टी को ऐसा नहीं करना चाहिए. 

शांति प्रयासों को पहुंचा गहरा आघात, काबुल में तीन लोगों की हुई हत्या

दिव्यांगता पेंशन के लिए बनाया फर्जी प्रमाण पत्र, छह लोगों पर केस

हिमाचल में बजट के लिए यहाँ से आएगा पैसा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -