'रामचरितमानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ', इस मंत्री के विवादित बयान से मचा बवाल
'रामचरितमानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ', इस मंत्री के विवादित बयान से मचा बवाल
Share:

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री के एक बयान ने हंगामा मचा दिया है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने 'रामचरितमानस' को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया है। राजधानी पटना में नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के दीक्षांत कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने रामचरितमानस को समाज को बांटने वाला ग्रंथ बताया। अब उनके इस बयान पर सियासत हो रही है। बयान देने के पश्चात् जब उनसे इस सिलसिले में सवाल किया गया, तो उन्होंने रामचरितमानस को लेकर कहे गए अपने शब्दों को सही बताया।

दीक्षांत कार्यक्रम के पश्चात् जब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से उनके रामचरितमानस पर दिए गए बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मनुस्मृति में समाज की 85 प्रतिशत आबादी वाले बड़े तबके के खिलाफ गालियां दी गईं। रामचरितमानस के उत्तर कांड में लिखा है कि नीच जाति के लोग शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात् सांप की भांति जहरीले हो जाते हैं। यह नफरत को बोने वाले ग्रंथ हैं।" आगे उन्होंने कहा, "एक युग में मनुस्मृति, दूसरे युग में रामचरितमानस, तीसरे युग में गुरु गोवलकर का बंच ऑफ थॉट, ये सभी देश को, समाज को नफरत में बांटते हैं। नफरत देश को कभी महान नहीं बनाएगी। देश को महान केवल मोहब्बत ही बनाएगी।''

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ''बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा 'रामचरितमानस' नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है। कुछ दिन पहले जगदानंद सिंह ने राम जन्मभूमि को 'नफरत की जमीन' बताया था। यह संयोग नहीं है। यह वोट बैंक का उद्योग है 'हिंदू आस्था पर करो चोट, ताकि मिले वोट', सिमी एवं PFI की पैरवी, हिंदू आस्था पर चोट।'' क्या कार्यवाही होगी? चंद्रशेखर के बयान पर लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास ने भी बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग करते हुए ट्वीट किया है। कुमार विश्वास ने लिखा, ''आदरणीय @NitishKumar जी। भगवान शंकर के नाम को निरर्थक कर रहे आपके अशिक्षित शिक्षामंत्री जी को शिक्षा की अत्यंत-अविलंब जरुरत है। आपका मेरे मन में अतीव आदर है, इसलिए इस दुष्कर कार्य के लिए स्वयं को प्रस्तुत कर रहा हूं। इन्हें 'अपने-अपने राम' सत्र में भेजें, जिससे इनका मनस्ताप शांत हो।''

'जयललिता जिंदा होतीं तो राज्यपाल मार खाए बिना नहीं निकल पाते', इस नेता के बयान ने मचाया बवाल

बिहार के डिप्टी सीएम बनेंगे उपेंद्र कुशवाहा ?

कर्नाटक: अमित शाह और कुमारस्वामी में छिड़ी जुबानी जंग, अपने सहयोगी पर ही भड़की कांग्रेस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -