विपक्ष के पास नहीं है पीएम मोदी को टक्कर देने का साहस- राम माधव
विपक्ष के पास नहीं है पीएम मोदी को टक्कर देने का साहस- राम माधव
Share:

श्रीनगर: 2019 के  लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में लौटने का विश्वास जताते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने रविवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देने की विपक्ष में किसी के पास ‘‘साहस और क्षमता’’ नहीं है. माधव ने यहां प्रेस वालों से कहा है कि, ‘‘पीएम पद से मोदी को हटाने के लिए लोगों के पास कोई वजह ही नहीं है.

मायावती पर अभद्र टिप्पणी कर फंसी भाजपा विधायक, महिला आयोग भेजेगा नोटिस

उन्होंने कहा है कि विपक्षी खेमे में ऐसा कोई नेता ही नहीं है, जिसके पास पीएम और भाजपा को टक्कर देने की क्षमता तथा सामर्थ्य हो. भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा है कि पार्टी 2019 में भी 2014 का प्रदर्शन दोहराएगी और एनडीए के घटक दलों के साथ मौजूदा सीटों से  ज्यादा सीटें हासिल कर बड़ी जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा है कि भाजपा ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के दिशानिर्देशन में अपने कार्यकर्ताओं की उत्साहजनक और समर्पित साझेदारी के साथ चुनाव की तैयारी आरम्भ कर दी है. उन्होंने कहा है कि, ‘‘यदि तमाम विपक्ष भी एकजुट हो गया, तो भी वे लोग नहीं जीत पाएंगे क्योंकि भाजपा को देश भर की जनता का समर्थन प्राप्त है. ’’

भाजपा नेताओं की हत्या पर भड़के शिवराज, कांग्रेस सरकार को दी कड़ी चेतावनी

माधव ने कोलकाता में शनिवार को हुई विपक्ष की रैली को सरकार के शिकंजे से खुद का बचाव करने के लिए भ्रष्ट चेहरों का एकजुट होना बताया है. उन्होंने कहा है कि वे लोग विभिन्न गठबंधनों के तहत एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं और दूसरा - तीसरा मोर्चा बना रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें प्रयास करने दीजिए, पर चुनाव में सरकार का काम खुद ही बोलेगा.’’

खबरें और भी:- 

कुम्भ 2019: प्रयागराज में आयोजित होगी कैबिनेट की बैठक, फिर सभी मंत्री लगाएंगे आस्था की डुबकी

विपक्ष की एकजुटता पर पीएम मोदी का वार, महागठबंधन, भ्रष्टाचार और घोटाले का गठबंधन

'ईवीएम चोर मशीन है' कहकर घिरे अब्दुल्ला, भाजपा ने दिया करारा जवाब

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -