हंगामे के बीच राज्य सभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित
हंगामे के बीच राज्य सभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित
Share:

नई दिल्ली : संसद में एक बार फिर सदन शोर-शराबे से गूंज उठा। इस दौरान सदस्य अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाते रहे। राज्य सभा में पहले काम नहीं तो वेतन नहीं की बात को लेकर हंगामा करने वालों का विरोध किया गया तो दूसरी ओर जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संबोधन देने पहुंची तो सदन नारों से गूंज उठा। ललित मोदी गेट कांड को लेकर विपक्ष इस्तीफा दो का शोर मचाते रहे।

इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि इस मामले में वे बयान देनेे के लिए तैयार हैं तो दूसरी ओर लोकसभा में भी कार्रवाई में बीच बीच में विरोध की आवाज़ उठती रही। मामले को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी ओर से कहा कि उन्होंने कभी भी ललित मोदी के लिए पहल नहीं की। सदन में शोर शराबे के बीच राज्य सभा की कार्रवाई को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया।

मामले में विपक्ष हंगामा करता रहा। तो दूसरी ओर कुछ सदस्यों ने कहा कि अब सदन में नो वर्क नो पे की बात होना चाहिए। इस तरह से हर बार हंगामा होता रहा तो महत्वपूर्ण मसौदों का क्या होगा। इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्य सभा के सदन को संबोधित किया तो हर ओर विरोध की आंधी तेज़ हो गई।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -