कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट प्रमुख पर घूस लेने का आरोप
कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट प्रमुख पर घूस लेने का आरोप
Share:

कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और सीबीआई के विशेष दल ने मध्य कोलकाता के एक फाईव स्टार होटल से कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन राजपाल सिंह कहलोन को घूस लेते हुए पकड़ लिया। दरअसल उन्होंने भारत कलकत्ता कंटेनर्स टर्मिनल लिमिटेड के निदेशक डीडी जगताप दत्ताजी से घूस ली थी। इस मामले में अधिकारी कहलोन के ही साथ जगताप दत्ताजी को भी पकड़ लिया गया है।

राजपालसिंह कहलोन को बैंकशाल न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें करीब 8 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। एसटीएफ की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि कहलोन ने स्वयं को फंसाए जाने की बात भी कही। उनका कहना था कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है। अब सीबीआई और एसटीएफ मोझेरहाट स्थित सरकारी बंगले पर तलाशी अभियान चला रहे हैं।

अभियान के दौरान उनके सुरक्षाकर्मी के पास 20 लाख रूपए मिले तो उनके आवास से करीब 4 लाख रूपए जब्त किए गए हैं। कहलोन से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि इस मामले में अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ की जा  सकती है। कहलोन के बैंक खातों की जांच भी की जा रही है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -